आज के समय मे हमें कई के दस्तावेजों की आवश्यकता जगह-जगह कार्यों के लिए पड़ती है और इन्ही मे से एक है पैन कार्ड जिसकी जरूरत आज के समय मे सब को ही है इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है की Pan Card Kaise Banaye?
बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर हर एक Financial कार्यों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, इसे भारत के आयकर विभाग द्वारा बनाया जाता है और आज के समय मे यह सभी लिए काफी आवश्यक डॉक्यूमेंट है इसके बिना Financial कार्य करना काफी कठीन हो जाता है इसलिए हम सब के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
पैन कार्ड बनवाने के लिए हमें कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है इसे खुद से ही बनाया जा सकता है लेकीन कैसे ? तो आईये जानते है की घर बैठे मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाये?
पैन कार्ड क्या है ?
पैन कार्ड मे से Pan का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है जिसे हिन्दी मे स्थायी खाता संख्या कहते है यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है जो की आमतौर पर वित्तीय लेनदेन के लिए use किया जाता है, पैन कार्ड , भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया जाता है इसका आकार बिल्कुल क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जैसा ही होताहै।
आज कल हर छोटी- बड़ी वित्तीय लेनदेन जैसे बैंक में अकाउंट खुलवाने , गहना खरीदने , निवेश करना, लोन लेने इत्यादि मे भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है इस वजह से अब हर किसी के पास खुद का पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जल्द करने वाले है शादी, दुल्हन है कौन और कब होगी शादी?
कैसे बनाये पैन कार्ड
आज के समय मे हम पैन कार्ड काफी आसानी से बनवा सकते है और इसे आप स्वयं भी से भी ऑनलाइन मोबाइल से ही बना सकते है, इसके लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है यह भी आपको बता दे की पेन कार्ड की सर्विस फ्री नहीं है अर्थात हमें पीवीसी पेन कार्ड प्राप्त करने के लिए सर्विस चार्ज के तौर पर 106.90 रुपये Pay करना पड़ता है जिसके लिए नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, वॉलेट अदि विकल्प मिलते है।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पैन कार्ड को पीवीसी कार्ड मे प्रिन्ट किया जाता है और उसके बाद आवेदक के पेन कार्ड को उसके पते पर भेजा दिया जाता है इसलिए यह सर्विस चार्ज लिया जाता है, ऐसे मे यदि आप भी 106.90 रुपये देकर खुद का पैन कार्ड बनवाना चाहते है तब इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करिये :-
Step 1. सबसे पहले NSDL की मेन वेबसाइट पर जाइए.
ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाइए और वहाँ पर “Pan card apply” लिखकर सर्च कीजिए और पहले नंबर पर दिख दे रहे NSDL की online services वाले वेबसाइट पर क्लिक कीजिए या फिर आप इस लिंक “Pan card Apply” पर क्लिक करके भी सीधे website पर जा सकते है।
Step 2. अब Application Type और Information fill कीजिए.
ऑनलाइन PEN Card बनाने के लिए जब आप NSDL के ऑनलाइन पैन कार्ड Apply वाले पेज मे पहुँच जाते है तब उसके बाद सर्वप्रथम Application Type मे New Pan – Indian Citizen को सिलेक्ट कीजिए और Category मे अगर आप अपने लिए पैन कार्ड बनवा रहे है तब Individual को सिलेक्ट कर लीजिये।
उसके बाद नीचे Applicant Information मे सबसे पहले Title मे Sri, SMT, Kumari इनमे से किसी एक को चुनिए फिर अपना Last Name, First Name, Middle Name इन सब को fill कीजिए उसके बाद नीचे Email ID, Date of Birth और Mobile Number को fill करिये फिर Terms पर टिक कीजिए, और नीचे Captcha को दर्ज करके और Submit पर क्लिक कर कीजिए
उसके बाद एक नया tab खुलेगा जिसमे की Token Number मिल जाएगा जिसे की आप नोट कर ले और नीचे Continue pan Application Form पर क्लिक कीजिए।
Step 3. KYC Mode सिलेक्ट करें .
ये भी पढ़े: WhatsApp New Feature: अब Email से चलेगा आपका WhatsApp, इन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
Continue pan Application Form वाले विकल्प पर क्लिक करने के पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले तीन KYC मोड दिखाई देंगे जिसमे से दूसरे “Submit Scanned Images trough e-Sign” को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद नीचे Weather Physical Pan Card is Required पर Yes पर क्लिक कीजिए उसके बाद नीचे Enter Aadhar Number वाले विकल्प पर अपने आधार नंबर के आखिरी के चार digit को दर्ज कीजिए।
उसके बाद Name as per Aadhar मे वही नाम fill कीजिए जो की आपके आधार कार्ड मे लिखा हुआ है, जिसके बाद स्लाईड करने पर और भी कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे सभी Information दर्ज कीजिए और Parent Information’s वाले ऑप्शन पर अपने माता और पिता दोनों का नाम fill करें और फिर नीचे आप पैन कार्ड मे अपने माता या पिता में से किसका नाम प्रिन्ट करवाना चाहते है तो वह सिलेक्ट कीजिए उसके बाद Next पर क्लिक कीजिए।
Step 4. अब Personal Details fill कीजिए.
Next पर क्लिक करने पर अगला पेज खुल जाएगा जिसमे अपने Source of Income से समबंधित इनफार्मेशन को दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Residence Address मे जो पता आपके आधार कार्ड मे Address डला हुआ है उसी तरह ही यहाँ भी दर्ज कर दीजिये।
उसके बाद नीचे Telephone Number And Email ID details मे पहले अपना देश (Country) सिलेक्ट करिये और फिर Telephone वाले ऑप्शन पर अपना मोबाइल नंबर fill कीजिए और Email id वाले ऑप्शन पर अपना ईमेल आइडी डालें उसके बाद Representative Assesses मे यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो Yes कीजिए अन्यथा No पर सिलेक्ट कीजिए और फिर Next ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 6. Citizen और State, City सिलेक्ट कीजिए.
Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर AD Code का पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ नहीं करना है पहले Indian citizen को सिलेक्ट करे और उसके बाद State और अपने City को सिलेक्ट कर ले जिसके बाद नीचे Choose Ad Code वाले ऑप्शन पर इनकम टैक्स का ऑफिस Address आ जाएगा जिसमे से अपने वाले इनकम टैक्स ऑफिस को सिलेक्ट कर लें और फिर Automatic ऊपर के Area Code, AD Type सिलेक्ट हो जाएंगे जिसके बाद नीचे Next पर क्लिक कीजिए।
Step 7. आइडी प्रूफ के तौर पर Document Submit करें .
Next पर क्लिक करने के बाद Document Detail का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको ID Proof के तौर पर एक Document Upload करना होता है इसके लिए पहले Proof of Identity मे आधार कार्ड को सिलेक्ट करिये उसके बाद Proof of Address मे भी आधार कार्ड को ही सिलेक्ट कीजिए और Proof of Date of Birth मे भी आधार कार्ड ही सिलेक्ट कीजिए।
उसके बाद Declaration मे Select का ऑप्शन मिलेगा जिसमे Himself को सिलेक्ट कर लीजिये उसके बाद Place मे उस जगह का नाम डालिए जहां से आप Form भर रहे है उसके बाद Date मे वर्तमान की तारीख लिखिए , फिर नीचे Upload Photo का ऑप्शन मिलेगा जिसमे अपना पासपोर्ट फोटो के Image को अपलोड करिये और ध्यान रहे की वह JPEG फॉर्मेट मे हो और वह 50kb से अधिक नहीं हो।
उसके बाद Upload Signature वाले ऑप्शन मे एक खाली पेपर पर अपना Signature करिये और उसका फोटो खींच कर अपलोड कर दीजिये ध्यान रहे की वह JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए और वह 50kb से ज्यादा की नहीं होना चाहिए उसके बाद Add Document के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड के pdf को अपलोड कर दीजिए या फिर अपने आधार कार्ड के फोटो को पीडीएफ़ मे Convert कीजिए और फिर उसे अपलोड कर दीजिये।
उसके बाद अंत मे Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद Personal Details वाले सेक्शन से Aadhar card वाले विकल्प मे अपने आधार नंबर के शुरू के 8 डिजिट को दर्ज कीजिए और फिर आप अपने द्वारा दर्ज किये गए सभी Details चेक कर लीजिये सही है की नहीं और फिर सबसे नीचे Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 8. अब पेमेंट करें .
Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर Mode of payment का पेज आ जाएगा जिसमे से आप एक Payment Mode को सिलेक्ट कर ले और फिर नीचे Terms को सिलेक्ट करे और फिर Proceed to payment पर क्लिक कर दीजिए फिर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे Pay Confirm पर क्लिक करिये अब पेमेंट पेज खुलेगा जिसमे लगभग 107 रुपये का पेमेंट कर दीजिए।
ये भी पढ़े: Honor का एक और स्मार्टफोन Honor 100 Pro जल्द होगा लॉन्च,यहां देखे स्पेसिफिकेशन
Step 9.अब आधार से Authenticate कीजिए.
पेमेंट Success होने के बाद एक पेज आएगा जिसमे नीचे Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जिसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जाएगा जिसमे नीचे I Use Aadhar details.. वाले ऑप्शन पर टिक कीजिए उसके बाद नीचे Authenticate पर क्लिक करे फिर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे OTP Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसेकी OTP Verification वाले सेक्शन मे OTP वाले विकल्प पर क्लिक कर दें और फिर Submit पर क्लिक कर दीजिए फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Continue with e-sign वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे सर्वप्रथम I Hereby Authorized NSDL.. वाले विकल्प पर टिक कर दें और फिर नीचे VIP/Aadhar वाले ऑप्शन पर अपना आधार नंबर fill करें और Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे fill कीजिए और Verify OTP वाले fill पर क्लिक कर दीजिए।
कुछ इस प्रकार बहुत ही कम समय मे आप पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है और घर बैठे पैन कार्ड बना सकते है.