करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवे और श्रृंगार के सामान को भूलकर भी न फेंके,नहीं तो होगा भारी नुकसान

Karwa Chauth Puja 2023: इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं मां पार्वती और चौथ माता की पूजा करती हैं. बता दें कि इस दिन पूजा के दौरान महिलाएं पूजा की चौकी पर ऋृंगार का सामान और मिट्टी के करवे स्थापित करती हैं. लेकिन करवा चौथ के अगले ही दिन इन्हें ऐसे ही फेंक देती हैं. इसे शास्त्रों में बहुत गलत और अशुभ माना गया है. करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवे का क्या करे।

ये भी पढ़े वीवो कंपनी ने लॉन्च किया Vivo Y200 स्मार्टफोन, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा 64 एमपी का कैमरा

चौथ के बाद क्या करे करवे का

शास्त्रों के अनुसार करवे में माता गौरी का वास होता है ऐसे में इसे फेंकना या अशुभ जगहों पर रखना अच्छा नहीं माना जाता है. तो इससे माता का अपमान होता है. ऐसे में आप करवा चौथ की पूजा करने के बाद करवे को अच्छे से साफ करके रख दें. इसे अगले साल फिर से करवा चौथ पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप किसी पेड़ के नीचे भी रख सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवे की पूजा के बाद इसे किसी नदी में भी बहा सकती है. मान्यता है कि अगर आप करवे को घर में ही रखना चाहती हैं, तो इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप करवे को पेड़ के नीचे रख रही हैंस तो इस बात का खास ख्याल रखें कि करवे के नीचे बिल्कुल भी गंदगी न लगे. इतना ही नहीं, करवा जरा भी टूटना नहीं चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जितना करवे का पूजा से पहले और पूजा के दौरान साबुत रहना जरूरी है, उतना ही पूजा के बाद भी जरूरी है. 

ये भी पढ़े GK Quiz: किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  

चौकी को कैसे हटाये

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ की पूजा के बाद विधिवत विसर्जन किया जाता है. पूजा के दौरान कलश स्थापना के समय देवी-देवताओं का आवाहन किया जाता है. उसी प्रकार पूजा के बाद पहले देवी-देवताओं को विदा करें. इसके बाद सुहाग का सामना मां गौरी और करवा माता से हाथ जोड़कर मांगे. चौकी  पर रखे हुए करवों को घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें.  इसके अलावा इन्हें किसी पेड़ के नीचे भी रख सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *