LPG Price Hike: करवा चौथ के दिन लोगों को लगा महंगाई का झटका,103 रुपये बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

LPG Price Hike

LPG Price Hike: देश में आज 1 नवम्बर आज से ही LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है. LPG सिलेंडर गैस के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के लिए हैं और गैस के दाम में इज़ाफ़े से इसका असर खास तौर पर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा देखा जाएगा इससे बाहर खाना-पीना आपके लिए महंगा होने वाला है. जानिए जानते है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG के दाम में कितनी बढ़ोतरी की हैं.

ये भी पढ़े JAWAN: शाहरुख खान ने किया साउथ में कमाल, साउथ में सुपरहिट हुई जवान मूवी

दिल्ली में सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में पिछले महीने एक अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1731.50 रुपये थी जो आज एक नवंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) के दाम बढ़ने पर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर होगयी हैं. यानि दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस आज से 101.50 रुपये महंगी हो गई है.

प्रमुख शहरो में सिलेंडर के दाम

मुंबई में अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1684 रुपये पर थे. जो 1785.50 रुपये पर आ गए हैं और ये 101.50 रुपये महंगा हुआ है. वही चेन्नई में अक्टूबर में गैस सिलेंडर के दाम 1898 रुपये पर थे. जो 1999.50 रुपये पर आ गए हैं और ये 101.50 रुपये बढ़ गए हैं. अक्टूबर में इसके रेट वही कोलकाता में रसोई गैस के दाम में 103.50 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ हैं और ये 1943 रुपये पर आ गए हैं जबकि पिछले महीने इसके रेट 1839.50 रुपये पर थे.

ये भी पढ़े करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवे और श्रृंगार के सामान को भूलकर भी न फेंके,नहीं तो होगा भारी नुकसान

पिछले महीने इतने बढ़े थे कमर्शियल एलपीजी के रेट

तेल कंपनियों ने इससे पिछले महीने भी लोगों को तगड़ा झटका देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद दिल्ली में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1731.50 रुपये पर आ गए थे. लगातार दूसरे महीने तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी की है.

आज 1 नवंबर को घरेलू एलपीजी की कीमत

घरेलू एलपीजी की कीमत में आज 1 नवंबर को कोई चेंज नहीं किया गया है और ये पुराने रेट पर बरकरार हैं. देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों को देखें तो दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *