BAN vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में चार हार के बाद आखिरकार पहली जीत दर्ज कर ली, कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है. आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC WORLD CUP 2023) 31 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़े Honda XL750 Transalp बाइक शानदार लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत सिर्फ 10.99 लाख
जीत के लिए 205 रनों का टारगेट
पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला.पाकिस्तान की टीम ने 32.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 205 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए ओपनर फखर जमान ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी नाबाद 26 रन और इफ़्तिख़ार अहमद ने17 रन नाबाद बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट हासिल किए. बाकि गेंदबाज़ असफल हुये विकेट लेने में।
फखर जमान ने बनाये 81 रन
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुये मात्र 204 ही बना पाई , इसके जबाब में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने बहुत ही अच्छी शुरुवात की और बना लिए 81 रन, जिससे पाकिस्तान ने आसानी से मैच में जीत अर्जित की, और तोड दिया हार का सिलसिला।