Honda XL750 Transalp: भारत में हौंडा ने अपनी सबसे चर्चित मीडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिलों में से एक Honda Transalp बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)कीमत पर लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसकी फिलहाल केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी. बता दे कंपनी ने इसका डेब्यू 2022 में EICMA में किया था. इस बाइक में 5 राइडिंग मोड और 755cc का लिक्विड-कूल्ड पैरालेल-ट्विन इंजन मिलता है.
ये भी पढ़े वीवो कंपनी ने लॉन्च किया Vivo Y200 स्मार्टफोन, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा 64 एमपी का कैमरा
Honda XL750 Transalp का लुक और फीचर्स
Honda की इस बाइक में 5-इंच का TFT डैशबोर्ड है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और खपत, राइडिंग मोड, इंजन पैरामीटर जैसे जानकारी दर्शाता है. इस डिस्प्ले को राइडर की पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है. इसके साथ ही इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील मिलते है. वही फ्रंट में 43 मिमी शोवा USD सस्पेंशन है.इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. यह बाइक को रोजमर्रा के इस्तेमाल से लेकर लॉन्ग राइड्स तक के लिए बेहतरीन बनाता है.
Honda XL750 Transalp बाइक का पावरट्रेन
Honda XL750 Transalp बाइक में 755cc का लिक्विड-कूल्ड पैरालेल-ट्विन इंजन मिलता है, जिसमें 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट मौजूद है. यह इंजन 90bhp और 75Nm पैदा करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें इंजन एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए सिलेंडर Ni-SiC (निकल-सिलिकॉन कार्बाइड) के कोटिंग का इस्तेमाल करते हैं, जैसा कि सीआरएफ450आर और सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड के साथ देखा गया है.
Honda XL750 Transalp की कीमत और राइडिंग मोड
कंपनी ने Honda Transalp बाइक को 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. बता दे इस बाइक में 5 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूजर मोड मिलते हैं. इन मोड से आप यह इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग, ABS, असिस्ट स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के अपने पसंदीदा कॉम्बिनेश को अपने हिसाब से चूस कर सकते हैं.