Honda Shine 100: अगर आप भी होंडा शाइन 100 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं होंडा शाइन 100 के बारे में। जिसमे आपको 9 लीटर का फ्यूल टैंक और शानदार माइलेज मिलता है। घरेलू बाजार में होंडा का शाइन 100 का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से होगा।
ये भी पढ़े Honor Play 8T बड़ी बैटरी और 50एमपी के कैमरा के साथ, जाने कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी खूबियां
नई होंडा शाइन 100 का जबरदस्त लुक
अपनी इस नई बाइक में होंडा कंपनी ने 768 एमएम की सीट, साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक़्विलाइज़र दिया है इसके आलावा इसमें पीजीएम-एफआई टेक्नोलॉजी के साथ इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 168 एमएम की है। वही इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन सस्पेंशन दिया गया है।
ये भी पढ़े रेनो की नई कार्डियन एसयूवी की दिखी झलक , दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स
होंडा शाइन 100 का इंजन और माइलेज
होंडा शाइन 100 में 98.98 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 5.43kw की पावर और 8.95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 4 गियर और मल्टीपल वेट क्लच है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि होंडा शाइन 100 सिटी राइड में 70 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
होंडा शाइन 100 की कीमत और राइवल्स
होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 64,900 है। कंपनी ने होंडा की इस बाइक के साथ रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप पेंट स्कीम विकल्पों के साथ लाया गया है। घरेलू बाजार में होंडा का शाइन 100 का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से होगा।