रेनो की नई कार्डियन एसयूवी की दिखी झलक , दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स  

Renault Kardian SUV

Renault Kardian SUV: रेनो ने सीएमएफ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई कार्डियन SUV को रिवील कर दिया है. कंपनी अपनी इस नई रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी (Renault Kardian SUV) को दक्षिण अमेरिका सहित उभरते बाजारों में बेचेगी. यह वह बाजार होंगे, जहां कंपनी रेनो काइगर सब-4 मीटर SUV को नहीं बेच रही है. इस नई रेनो एसयूवी की लंबाई 4.12 मीटर है. नई कार्डियन एसयूवी सीधे फिएट पल्से (Fiat Pulse) को टक्कर देगी, जो दक्षिण अमेरिकी बाजार में बिक रही है. आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े TVS Ronin का स्पेशल एडिशन लॉन्च, पॉवरफुल इंजन के साथ कीमत 1.72 लाख रुपये

Renault Kardian SUV का डिजाइन और डेवलप

रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 4.12 मीटर है. यह प्लेटफॉर्म उभरते बाजारों के लिए डिजाइन और डेवलप किया है. यह एसयूवी नए सीएमएफ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. वही स्टाइल की बात करें तो नई रेनो कार्डियन SUV में चंकी बंपर, रेनो सिग्नेचर डबल-लेयर बड़ी ग्रिल और इसके ऊपर की तरफ LED DRL और निचले बंपर पर मेन यूनिट के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है. पीछे की तरफ कार्डियन कॉम्पैक्ट SUV में सी-शेप्ड टेल-लैंप्स हैं.

Renault Kardian SUV का लुक

रेनो ने कार्डियन कॉम्पैक्ट SUV को रग्ड लुक देने के लिए इसमें काफी मात्रा में फॉक्स एल्यूमीनियम इंसर्ट भी जोड़े हैं. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील हैं. काइगर के समान रेनो कार्डियन SUV में कूप जैसा बॉडीशेल और हाई ग्राउंड क्लियरेंस है, जिसमें व्हील आर्च पर बड़े पैमाने पर क्लैडिंग है. इसके साथ ही रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट SUV के केबिन में बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट है.

यह भी पढ़े Xiaomi 14 series सबसे पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ लॉन्च, देखे फोन्स की कीमत और उनके खास फीचर्स

Renault Kardian SUV का इंजन और फीचर्स

नई रेनो कार्डियन कॉम्पैक्ट SUV में नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 125bhp और 220Nm जनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड ड्युअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. रेनो ने कार्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फॉक्स ब्रश्ड एल्युमिनियम, ड्राइव मोड सिलेक्टर और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ वुड इंसर्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *