Kia Carens X Line: नई किआ कैरेंस एक्स लाइन की मार्केट में एंट्री,जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लुक के बारे में

Kia Carens X Line

Kia Carens X-Line Launched: भारतीय बाजार में 2019 में एंट्री करने के बाद से किआ के ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. किआ भारत में सेल्टोस, कार्निवल, सोनेट, कैरेंस और इलेक्ट्रिक ईवी6 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है. इसी के साथ किआ इंडिया ने अपने नए एक्स-लाइन ट्रिम की लॉन्चिंग के साथ ही कैरेंस लाइनअप में खास फीचर्स की पेशकश कर दी. ये कार ऐसे ग्राहकों की डिमांड पर खरा उतरेगी, जो प्रक्टिकली, प्रीमियम फीचर्स और खास ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं. आइये जानते नई किआ कैरेंस एक्स लाइन के बारे में….

ये भी पढ़ें MS Dhoni’s New Look: महेंद्र सिंह धोनी की नए लुक की तस्वीरें तेज़ी से वायरल 

New Kia Carens X Line Design

नए किआ कैरेंस एक्स लाइन को 18.94 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है और दो वेरिएंट्स, पेट्रोल 7DCT और डीजल 6AT में ख़रीदा जा सकेगा. दोनों ही वेरिएंट 6-सीटर के रूप में कॉन्फ़िगर किये गए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 18,94,900 रुपए और 19,44,900 रुपए एक्स-शोरूम है.

New Kia Carens X Line Design

इस नए वेरिएंट के इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों में ही खास एक्स-लाइन स्टाइल की पेशकश की गयी है, जिसमें इसके एक्सटेरियर को एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर दिया गया है. जो इसे भीड़ से अलग दिखाता है. वहीं इसका इंटीरियर भी उतना ही शानदार है, जिसमें एक्सक्लूसिव ड्यूल-टोन ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन थीम दी गयी है. वहीं पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए किआ ने बांयी सीट पर एक खास रियर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट दी गयी है, जोकि कई फीचर्स से लैस है. जिसमें पॉडकास्ट, स्क्रीन मिररिंग, पिंकफॉन्ग के साथ एंटरटेनमेंट और न्यूज़ ऐप्स का भी यूज किया जा सकता है. इसके अलावा इसे यूज करने के लिए यूजर अपने मोबाइल में एप के जरिये भी इसे कंट्रोल कर सकता है. 

ये भी पढ़ें Anushka Sharma Pregnancy: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं अनुष्का शर्मा-विराट कोहली,घर में आने वाला है नन्हा सदस्य

Kia Carens X Line – Interior Changes

किआ कैरेंस एक्स लाइन इंटीरियर बदलाव की बात करे तो, इसके केबिन में  ड्यूल कलर थीम (सेज ग्रीन + ब्लैक), ब्लैक स्पीकर ग्रिल, ब्लैक इंटीरियर लैंप और ओवरहेड कंसोल लैंप, ब्लैक रूफ लाइनिंग सनवाइज़र और असिस्ट ग्रिप, ऑरेंज ट्रांसमिशन गियर शिफ्ट नॉब कवर स्टिचिंग, ऑरेंज सिलाई के साथ सेज ग्रीन सीट्स, ब्लैक ऑरेंज स्टिचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं. 

Kia Carens X Line – Exterior Changes

किआ कैरेंस एक्स लाइन एक्सटेरियर बदलाव की बात करे तो, इस वेरिएंट में किये गए बाहरी बदलाव में, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट रेडिएटर ग्रिल बॉडी कलर, ब्लैक ग्लॉसी फ्रंट बम्पर गार्निश, ब्लैक ग्लॉसी शार्क फिन एंटीना स्पॉयलर,आउटसाइड डोर हैंडल, रेडिएटर ग्रिल गार्निश, रियर बम्पर, क्रोम डीएलओ (डेलाइट ओपनिंग), ब्लैक फ्रंट कैलिपर्स और टेल गेट पर  एक्स लाइन सिल्वर लोगो दिया गया है. 

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *