Trending GK Quiz: जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. ऐसे में आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. वही इन दिनों इंटरनेट पर भी GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. ऐसे में हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित होंगे हैं. आइये जानते है कुछ सवाल और उनके जवाब.
सवाल 1 – भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 1 – भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.
सवाल 2- किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी?
जवाब 2- राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी.
सवाल 3 – किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 3 – मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
ये भी पढ़े GK Quiz: क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्य कहां निकलता है?
सवाल 4- भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ? जवाब 4– भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 5- भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 5- भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.
सवाल 6- किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 6– समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 7 – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 7 – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल 8- किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 8- तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.
ये भी पढ़े Honor Play 8T बड़ी बैटरी और 50एमपी के कैमरा के साथ, जाने कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी खूबियां
सवाल 9- वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
जवाब 9- वह सब कुछ है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा.
सवाल 10 – भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 10 – भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.