World Cup 2023: शिवाजी की भूमि पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने World Cup 2023 के सेमीफाइनल में जबरदस्त एंट्री की है. world cup 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। 2 नवम्बर , गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. अभी तक world cup 2023 में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है. भारत ने अब तक world cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों हराया हैऔर सेमीफइनल ने अपना स्थान पक्का किया।
टीम इंडिया के घातक गेंदबाज
टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को सिर्फ 55 रनों पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए . मोहम्मद सिराज ने भी अपनी धुआंधार गेंदबाजी से कहर मचाते हुए 7 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए हैं. जसप्रीत बुमराह एवं रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले हैं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रनो की पारी खेली और श्रीलंकाई टीम के सामने 358 रनों का लक्ष्य रख दिया.
ये भी पढ़े : साउथ से आई एक्टर जाह्नवी की पहली तस्वीर, गांव की गोरी ने गरमाया पूरा साउथ
भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार एंट्री
टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 92 रन टीम इंडिया के खाते में दर्ज किये. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की तेज पारी खेली. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई. world cup 2023 में लगातार 7 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के 14 अंक हो चुके हैं. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में शानदार एंट्री कर ली है. साउथ अफ्रीका को पछाड़ते हुए world cup 2023 की अंकतालिका में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गयी है . वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने पूरी दुनिया में परचम लहराया।
वानखेड़े स्टेडियम में आया गिल-कोहली और अय्यर का बवंडर
टीम इंडिया ने पहले 50 ओवर में 8 विकेट देकर 357 रन दागे और श्रीलंका के सामने 358 रनों का चट्टान सा लक्ष्य रख दिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 88 राण लिए और श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों का तूफ़ान ला दिया। श्रीलंका की टीम के खिलाडी दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रनों करियर में पहली बार पांच विकेट लिए।
ये भी पढ़े : Smartphones का ‘KingKong’! फुल चार्ज में चलेगा 3-2 दिन तक , जाने फोन की कीमत
टीम इंडिया ने लिए 357 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा ने मदुशंका की प्रथम गेंद पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर ही बोल्ड हो गए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इसके बाद दूसरी सफलता के लिए 29 ओवर से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा. विराट कोहली और गिल ने सतर्क शुरुआत के बाद मैदान के चारों चारो रन जुटाए. कोहली ने मदुशंका की गेंद पर चौका मरकर खाता खोला जबकि गिल ने भी इस तेज गेंदबाज की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े।
कोहली को 10 रन पर मिला जीवनदान
कोहली 10 रन के निजी स्कोर पर भाग्य ने साथ दिया जबकि छठे ओवर में दुष्मंता चमीरा (71 रन पर एक विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. कोहली ने इसी ओवर में दो चौके जड़े भारत ने पहले पावर प्ले के 10 ओवर में एक विकेट पर 60 रन लिए . विराट कोहली ने दुशान हेमंता की गेंद पर दो रन लेकर 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि गिल ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका लगाकर 55 गेंद में 50 रन लिए।
ये भी पढ़े: धमाकेदार ऑफर! इस फेस्टिव सीजन iPhone 14 खरीदने का बड़ा मौका, यहाँ मिल रहा धांसू डिस्काउंट, देखे डील
फिर आया अय्यर का तूफान
अय्यर शुरुआत से ही काफी अच्छी लय पकड़ी . उन्होंने कासुन रजिता पर दो जबकि हेमंता पर एक छक्का लगाकर अपना अंदाज दिखाया। रजिता परअय्यर का दूसरा छक्का 106 मीटर के साथ इस विश्व कप का सबसे लंबा छक्का रहा. लोकेश राहुल 19 गेंद में 21 रन लिए और चमीरा की गेंद पर हेमंता को कैच दे बैठे जबकि यहीं मदुशंका ने सूर्यकुमार यादव (12) को विकेटकीपर मेंडिस के हाथों कैच देकर भारत को पांचवां झटका दे डाला . अय्यर ने महीश तीक्षणा पर चौका लगाकर महज 36 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया . टीम इंडिया के 300 रन 45वें ओवर में पूरे हुए. अय्यर ने 48वें ओवर में मदुशंका पर लगातार दो छक्के लगाए लेकिन अगली गेंद को हवा में उठाकर तीक्षणा को कैच दे बैठे. जडेजा ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले चमीरा की गेंद पर छक्का जड़ा.