Remove lint from woolen clothes: सुबह और शाम में अब कुछ दिनों हल्की ठंड महसूस होने लगी है. ये वही समय जब लोग अलमारी, बक्सों, दराजों में बंद पड़े ऊनी कपड़ों, स्वेटर , कंबल, रजाई को निकालना शुरू कर देते हैं. उसकी साफ-सफाई करने की सोचते हैं ऊनी कपड़ों का रख-रखाव काफी सरदर्द भरा काम होता है , उसकी धुलाई काफी सावधानी से करनी होती है, क्योंकि ये काफी सेंसेटिव होते हैं और अच्छे तरीके से साफ न किया किया जाएतो खराब भी हो सकते हैं.
अक्सर , जब आप स्वेटर पहनते या धोते हैं तो इसमें काफी रोएं लग जाते हैं, जो हमारी खूबसूरत स्वेटर के लुक को बेकार कर देते हैं. रोएं निकलते ही ये पुराने दिखने लगते हैं. यदि आपके स्वेटर पर भी रोएं (lint) लग गए हैं और ये आसानी से नहीं हट रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है , हम आपको कुछ ऐसे शानदार आसान टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करते ही आपकी स्वेटर पर लगे सारे रोएं आसानी से निकल जाएंगे|
ये भी पढ़े :धमाकेदार ऑफर! इस फेस्टिव सीजन iPhone 14 खरीदने का बड़ा मौका, यहाँ मिल रहा धांसू डिस्काउंट, देखे डील
आईये जानते है स्वेटर से रोएं निकलने के धांसू टिप्स
1. कंघी से हटाएं रोएं- अगर आपके स्वेटर पर रोएं (Lint) लग गए है, जिस वजह से इसका लुक खराब हो गया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. रोएं निकलने का काम एक कंघी करेगी . मीडियम साइज वाली कंघी लें और इसे अपनी स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं. आप पाएंगे कि रोएं कंघी में फंस गए होंगे. ऐसा आप तीन – चार बार करें, आपका स्वेटर पहले जैसा लिंट फ्री हो जाएगा |
2. सिरके के पानी करें उपयोग – कभी भी अपने स्वेटर को सामान्य कपड़ों के साथ मशीन में डालकर ना धोएं. स्वेटर को एक साथ ही साफ करना ठीक होगा . महंगे स्वेटर, जैकेट,कोट को ड्राई क्लीन करवाना ही बेहतर होगा. कभी भी ऊनी कपड़ों को पहनकर न सोएं . यदि रोएं लग गए हैं तो स्वेटर को साफ करने के बाद अंत में इसे सिरके वाले पानी में डालकर साफ करें. आधे बाल्टी पानी में एक कप सिरका डालकर इसमें स्वेटर डुबाएं. हाथों से रगड़ें और सुखा दें. रोयें निकल जायेंगे
3. ये टेप निकलेगा रोवां- ऊनी स्वेटर से लिंट यानी रोवां निकलने का एक बहुत ही आसान आसान तरीका मास्किंग टेप है . जी हां, आप टेप को स्वेटर के ऊपर चिपका कर भी रोएं निकाल सकते हैं. जब टेप स्वेटर पर चिपक जायेगा तो हटाते समय सारे रोएं टेप से चिपक कर निकल जाएंगे. इस प्रकार से आपका खूबसूरत स्वेटर रोंयें से मुक्त हो जाएगा.
ये भी पढ़े: मार्केट में राज करने आ रहा Huawei का जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला फोन, गर्ल्स को करेगा क्रेजी
4. प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल- आपके पास प्यूमिक स्टोन होगा इससे आप त्वचा के मैल को हटाते होंगे. लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल स्वेटर पर चिपके रोएं निकलने के लिए कर सकते है . इस स्टोन को स्वेटर ऊपर धीरे-धीरे रब करें, इससे आपकी स्वेटर के रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया दिखने लगेगा. रोएं निकलने के लिए आप दाढ़ी बनाने वाला रेजर (Razor) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।