General Knowledge Questions: आप जब भी पढ़ाई के लिए या फिर किसी नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई पेपर देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां आपको किसी न किसी तरीके से जीके (General Knowledge) के सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इन सवालो में से कुछ तो ऐसे सवाल होते हैं जो आपने सुने तो होंगे लेकिन आपको उनके जवाब शायद ही पता होते हैं. ऐसे में आज हम आपको जीके के ऐसे ही कुछ जरुरी सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Hyundai Exter सिर्फ 1 लाख देकर ले आए घर, पॉवरफुल इंजन और माइलेज के साथ जाने फाइनेंस प्लान
सवाल 1- केले के साथ ऐसा क्या है जिसे खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 1- केले के साथ अंडा खाने से इंसान मर सकता है.
सवाल 2- आलू और केले को एक साथ खाने से क्या होता है?
जवाब 2- आलू और केले से मिलने वाला स्टार्च (शर्करा) पेट को दुरुस्त रखने में सहायक होती है.
सवाल 3- भारत की ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है?
जवाब 3- मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी नर्मदा नदी भारत की एकमात्र ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाली हरे मटर को खाने के हैरान करने वाले फायदे
सवाल 4- हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर का होता है?
जवाब 4- तेल का टैंक हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा होता है, हालाकि हवाई जहाज का तेल का टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है.
सवाल 5- क्या इंसानों के लिए हानिकारक है सल्फर?
जवाब 5- शरीर के लिए सल्फर बेहद आवश्यक है. यह शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में भी मदद करता है.
सवाल 6- वह ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा तो समुद्र में होती है, लेकिन रहती हर घर में है?
जवाब 6- इसका उत्तर है नमक, जो पैदा तो समुद्र में होता है, लेकिन रहता हर घर में है.
सवाल 7- आखिर वह कौन है, जिसे डूबता देख कोई भी उसे बचाने नहीं आता?
जवाब 7- इसका उत्तर है सूरज, जिसे डूबता देख कोई भी बचाने नहीं आता.
सवाल 8- अगर फलों का राजा आम है, तो फलों की रानी कौन? जवाब 8- दरअसल, लीची को फलों की रानी कहा जाता है.