Hop Leo: हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Hop Leo Electric Scooter

Hop Leo Electric Scooter: भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। दरअसल, इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने की लागत कम होती है और यह इको फ्रेंडली होते है साथ ही इसका परफॉरमेंस भी काफी अच्छा होता है। यही सब कारणों के वजह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट बहुत जी ज्यादा तेज़ी से फ़ैल रहा है। भारत में बढ़ते इस मार्केट में कई सारे टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनियों ने अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर रहे है। इन्ही में से आर ही नई स्कूटर में एक है, हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा बनाया गया है, जो की जयपुर में शुरुवात की गई एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी है। आइये जानते है इसके परफॉर्मेंस और फीचर्स।

यह भी पढ़ें: Hyundai Exter सिर्फ 1 लाख देकर ले आए घर, पॉवरफुल इंजन और माइलेज के साथ जाने फाइनेंस प्लान

Hop Leo Electric Scooter का स्टाइलिश लुक

हॉप लियो इलेक्ट्रिक एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे की बढ़िया रोड प्रजेंस के लिए डिज़ाइन की गई है। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिलती है, जहा पे आपको इसमें LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLs देखने को मिल जाते है। साथ ही इस स्कूटर में आपको नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़ें: GK Quiz: कितने लीटर का होता है हवाई जहाज के तेल का टैंक? 

Hop Leo Electric Scooter का दमदार परफॉरमेंस

आपको हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V की BLDC हब मोटर देखने को मिलती है। जो की इस स्कूटर में 2200 W की पावर और 90 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 52 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। बैटरी की बात करे तो इस स्कूटर में ड्यूल लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो की एक 15 Amp की पावर सॉकेट से चार्ज होती है। इस बैटरी पैक की कैपेसिटी वैरिएंट अनुसार 20 Ah से 29 Ah तक होती है। जो की 90 Km की रेंज से 120 km की रेंज तक वैरिएंट अनुसार देती है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में मात्र 3 घंटे और 15 मिनट का समय लगता है।

Hop Leo Electric Scooter की कीमत और EMI प्लान

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस, उसके वैरिएंट और स्टेट सब्सिडी के अनुसार हर जगह पे अलग अलग देखने को मिलती है, पर अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो वो हर जगह एक जैसी देखने को मिलती है। इस स्कूटर के बेसिक वैरिएंट की कीमत मात्र ₹ 65,500 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मात्र ₹85,500 रुपए है। इसके अलावा हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इस कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाली हरे मटर को खाने के हैरान करने वाले फायदे

Hop Leo Electric Scooter के वेरियंट और कीमते

वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत EMI (36 महीने @ 10%)डाउन पेमेंट अमाउंट
बेसिक₹84,360₹2,544₹17,625
एक्सटेंडेड₹97,504₹2,945₹20,368

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *