Car Tyre Air Pressure: टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए? सही एयर प्रेशर से बेहतर स्टेबिलिटी के साथ बढ़ेगी टायर की लाइफ और माइलेज भी मिलता अच्छा

Car Tyre Air Pressure

Car Tyre Air Pressure: कार के टायर में सही एयर प्रेशर होना बहुत ही जरूरी है. सही एयर प्रेशर से टायर की लाइफ बढ़ती है, माइलेज अच्छा मिलता है, बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है, अच्छी ब्रेकिंग होती है और दुर्घटना की संभावना कम होती है. वहीं, अगर एयर प्रेशर कम रहने से टायर की लाइफ घटती है, माइलेज गिरता है, खराब स्टेबिलिटी मिलती है, ब्रेकिंग भी खराब होती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन, सवाल है कि कार के टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए? इसके लेकर बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं. आइये जानते है टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए?

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के अंतर्गत अब अविवाहित बहन भी होगी पात्र, जानिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख़

Car Tyre में कितनी हवा होनी चाहिए? How much air should there be in a car tyre?

Car Tyre Air Pressure: टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए? सही एयर प्रेशर से बेहतर स्टेबिलिटी के साथ बढ़ेगी टायर की लाइफ और माइलेज भी मिलता अच्छा

कार के टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए, यह यह कार के मॉडल और टायर के साइज पर निर्भर करता है. इसका सवाल का सही जवाब आपको केवल कार के ओनर मैनुअल में मिल सकता है. ओनर मैनुअल में टायर के सही एयर प्रेशर का विवरण दिया होता है. हालांकि, इससे अलग अगर आमतौर पर देखें तो ज्यादातर कारों के टायर में 30-35 PSI का एयर प्रेशर रखने का सुझाव दिया जाता है. हालांकि, कुछ कार के लिए 35-40 PSI का एयर प्रेशर रखने का भी सुझाव दिया जाता है. आइये आगे बताते है टायर में सही एयर प्रेशर रखने के लिए कुछ खास टिप्स के बारे में।

ये भी पढ़ें- Flower Broom Business: फूल झाड़ू के व्यापार से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए बिजनेस से जुड़ी पूरी डिटेल 

एयर प्रेशर को बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स Some tips to maintain air pressure

टायर में एयर प्रेशर को बनाए रखने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जैसे कि टायर के एयर प्रेशर की जांच हर दो सप्ताह में 1 बार जरूर कराएं. इसके अलावा, लंबी यात्रा पर जाने से पहले भी टायर के एयर प्रेशर की जांच करा लें. इसके लिए आप एयर प्रेशर गेज खरीद भी सकते हैं. बाजार में कई प्रकार के पोर्टेबल एयर प्रेशर गेज आते हैं, जिन्हें आप कार में हमेशा अपने साथ रख सकते हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *