Flower Broom Business: फूल झाड़ू के व्यापार से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए बिजनेस से जुड़ी पूरी डिटेल 

Flower Broom Business

Flower Broom Business Idea: आज हम आपको एक खास बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने से आपको काफी फायदे मिलेगें। आजकल इस चीज की डिमांड भी बहुत हैं। और घर हो चाहे ऑफिस दोनों में ही छोटी-छोटी चीजों का प्रयोग किया जाता हैं। कुछ लोग इस बिजनेस को छोटा कहते हैं, लेकिन उनको इस बात का पता नही हैं, की इस बिजनेस से आज बहुत से लोग महीने के लोखों रुपये कमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शादीशुदा पुरुष रात को सोने से पहले कर ले ये काम, दुगने फायदे जानकर नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना

फूल झाड़ू के व्यापार से होगी तगड़ी

फूल झाड़ू दिखने में छोटा व्यापार हैं, लेकिन आज आप किसी एक दूकान पर केवल एक फूल झाड़ू खरीदने जाएं तो आपको कम से कम 80 रुपये में मिलेगी, और आप 80 रुपये में फूल झाड़ू बनाने का सामान लेकर आते हैं, तो उससे आपकी 10 से 15 फूल झाड़ू असानी से बन जाएगी। अगर आप एक फूल झाड़ू को 70 रुपये में बेजते हैं, तो आप की बनाई फूल झाड़ू को कोई भी दुकानदार खरीद सकता हैं। 

फूल झाड़ू के लिए सामग्री

Flower Broom Business

आपको बताने जा रहे हैं की फूल झाड़ू टाइगर ग्रास की बनती हैं, जो आपको खाली प्लाट व खेतों में बडी असानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा बाइंडिंग वायर, हैंडल, प्लास्टिक पाउच और ग्रास का भी प्रयोग किया जाता हैं। हमे झाड़ू को घर बनाकर देखना चाहिए पहले तो 250 से 300 ग्राम टाइगर ग्रास लीजिए फिर कुछ स्टिक और बाइंडिंग वायर भी ले लीजिए। 

ये भी पढ़ें- Sone Ka Bhav: सोने के भावों में आई भारी गिरावट, जानिये घरेलू बाजार में 10 ग्राम का दाम

Flower Broom Business

अगर आपको फूल झाड़ू बनाना नही आता तो परेशान होने की बात नही हैं। क्योकि आप पहले अपने घर पर एक छोटा सा व्यापार शुरु कर सकते हैं। जब आपका व्यापार सही चलने लगे तो आपने छोटे वयापार को एक बडे बिजनेस में बदल देना। फिर आप भी हर महीन लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

कितनी होगी कमाई

आइये अब आगे जानते है इस बिजनेस से कितनी कमाई होगी। 50 से 200 रुपये के बीच एक झाड़ू फूल खरीद सकते हैं। आपको इसे बनाने के लिए कुछ भी नहीं करना होगा। आप इस बिजनेस को घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं, यदि आप हर दिन केवल दस फूल झाड़ू बनाकर बेचते हैं। तो आप कम से कम हजार रुपये कमाएंगे, 10 झाड़ू बनाने में कम से कम 1 घंटे लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *