General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल बैंकिग, एसएससी, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही बेहद अतरंगी है, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़े Honor Play 8T बड़ी बैटरी और 50एमपी के कैमरा के साथ, जाने कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी खूबियां
सवाल 1- दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब 1- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है.
सवाल 2 – ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 – बता दें कि ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.
सवाल 3- आखिर वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?
जवाब 3- दरअसल, पूरी दुनिया में मगरमच्छ ही वो इकलौता ऐसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता.
यह भी पढ़े रेनो की नई कार्डियन एसयूवी की दिखी झलक , दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स
सवाल 4- संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब 4- संसार का सबसे बड़ा फूल रेफ्लीसिया (Rafflesia) है.
सवाल 5- ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 5- बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.
सवाल 6- क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्य कहां निकलता है?
जवाब 6- दरअसल, भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है.