Honda CB350: क्लासिक 350 को टक्कर देने होंडा ने लाॅन्च की नई बाइक

Honda CB350

Honda CB350: भारतीय बाजार में बिग इंजन बाइक्स का कमाल का क्रेज चल रहा है. देश में 350cc बाइक्स में सिर्फ रॉयल एनफील्ड कंपनी का ही दबदबा है . कंपनी 350cc रेंज में बुलेट, क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी बाइक्स को पेश किया है. यूँ तो देश में बड़े इंजन वाली बाइक्स बेचने वाली बहुत सी कंपनियां हैं लेकिन इस सेगमेंट में सबसे अधिक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स ही पसंद की जाती हैं. हालांकि, अब देश कीोे भी दूसरी बड़ी बाइक कंपनियां भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए लगातार नई बाइक्स लांच रही हैं.

इसी क्रम में होंडा बाइक्स ने देश में 350cc की नई बाइक होंडा CB350 (Honda CB350) को मार्किट में उतारा है. आपको बता दें कि इसके पहले कंपनी ने भारत में दो 350cc बाइक हाइनेस 350 और CB350 RS को लॉन्च किया था, लेकिन दोनों मोटरसाइकलें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाईं. हालांकि अब कंपनी CB350 के साथ दोबारा दांव आजमाने जा रही है.

ये भी पढ़े: Hero Splendor Plus आधुनिक फीचर्स और ज्यादा माइलेज माइलेज के साथ ले आए घर, रोड पर होगा आपका राज

Honda CB350 की कीमत कितनी है


कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल होंडा CB350 डिलक्स की कीमत की बात करे तो 1,99,900 रुपये है और यही डिलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. प्रतिस्पर्धा में देखते हुए Honda ने इस बाइक को अपने प्रतिद्वंदी से बेहतर कीमत पर उतारा है. ग्राहक इस मोटरसाइकिल को होंडा की बिगविंग डीलरशिप से प्राप्त सकते हैं. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को शुरू कर दी जाएगी.

Honda CB350 के इंजन और स्पेसिफिकेशंस


होंडा CB350 में कंपनी ने 348.36cc क्षमता का एकल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.8 BHP की पॉवर और 29.4 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच का ऑफर किया गया है. बाइक का साइलेंसर काफी बेसी है और इसमें क्लासिक 350 के जैसी आवाज देने की कोशिश की है. डिजाइन के मामले में यह बाइक क्लासिक 350 से काफी हद तक मिलती-जुलती है.

Honda CB350 के ये हैं कुछ खास फीचर्स


इसके कुछ बहुत खास फीचर्स में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ-साथ होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स के साथ कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट आदि इस बाइक को और भी अच्छा बनाते हैं.

ये भी पढ़े: IMF Rapid: एक बार चार्ज करो और निकल जाओ लम्बी राइड पर, आ गया शानदार लुक और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

इनसे है मुकाबला


होंडा की इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला सेग्मेंट में सबसे अधिक बिकने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है. हालांकि ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में हंटर 350 और बुलेट 350 को भी टक्कर देगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सामना कैसे कर पाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की कीमत 1.93 लाख रुपये है जबकि टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *