Hero Splendor Plus: आपको हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स हर सेगमेंट चाहें 100 सीसी हो यह 125 सीसी हर सेगमेंट में देखने को मिल जाएगी। लेकिन 100 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक ही है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक को लगभग 80 हजार रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। कंपनी इस बाइक में आधुनिक फीचर्स के अलावा ज्यादा माइलेज भी उपलब्ध कराती है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।
ये भी पढ़े Honda XL750 Transalp बाइक शानदार लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत सिर्फ 10.99 लाख
हीरो स्पलेंडर का इंजन और शानदार
हीरो स्पलेंडर के इंजन की बात की जाए तो ये बाइक 97.2 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है. स्पलेंडर का ये इंजन आपको 8.02 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वही हीरो स्पलेंडर के माइलेज की बात करे तो स्पलेंडर को इसमें भी सभी का बॉस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये बाइक आपको 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
ये भी पढ़े LPG Price Hike: करवा चौथ के दिन लोगों को लगा महंगाई का झटका,103 रुपये बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम
हीरो स्पलेंडर काफी वाजिब कीमत में
कीमत में भी स्पलेंडर काफी वाजिब है और इसको आप केवल 73061 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी स्पलेंडर के 4 मॉडल ऑफर करती है. कंपनी स्पलेंडर में आपको सेल्फ स्टार्ट, अलॉय व्हील, डिजिटल डिस्प्ले, राइड एनालॉग जैसे कई फीचर्स भी देती है.