IMF Rapid: एक बार चार्ज करो और निकल जाओ लम्बी राइड पर, आ गया शानदार लुक और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

IMF Rapid Electric scooter

IME Rapid electric scooter : पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ रहे हैं. ऑटो मार्केट में लगभग हर महीने बैटरी से चलने वाली कार ,बाइक और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. खास बात तो ये है कि इस क्षेत्र में अब न सिर्फ नामी ऑटो ब्रांड ही नहीं बल्कि कई नए स्टार्ट अप भी आगे आ रहे हैं. वे मॉर्डन फीचर्स से युक्त नए व्हीकल्स बाजार में उतारकर ग्राहकों के सामने अनेक ऑप्शन प्रस्तुत कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े :Maruti Fronx पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ ले आए घर, 32 के माइलेज के साथ कीमत बस इतनी

सिंगल चार्ज पर 300 किमी तक लम्बी रेंज

देश में टू- व्हीलर सेगमेंट के बारे में बात करें तो बैटरी से चलने स्कूटर बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसे ही एक स्टॉर्ट अप ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Affordable Electric Scooter) मार्केट में उतारा है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी एक बार चार्ज कर देने के बाद वह 300 km तक नॉन-स्टॉप दौड़ सकता है. यह स्कूटर है IME Rapid. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस स्कूटर को लॉन्ग रेंज कैटेगरी अर्थात लंबी दूरी कवर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है. 

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है?

कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000w की मोटर (2kWh मोटर) दी गई है. इस स्कूटर के तीन रेंज वाले अलग-अलग वेरिएंट बाजार में लॉन्च किये गए हैं. इनमें से पहली रेंज 100 किमी की है यानि 100km तक दूरी एक बार के चार्ज पर तय की जा सकती है ,दूसरी कैटेगरी 200km और तीसरी कैटेगरी 300km तक की है. कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर के साथ आप लंबी दूरी तक का सफर आराम से कर सकते हैं. 

ये भी पढ़े :महंगे फोन्स की ब्रिकी कम करने आया Lava का सस्ता 5G फोन, शानदार लुक के साथ फीचर्स हैं सुपर से ऊपर

जान लें क्या है स्कूटर की कीमत

कंपनी ने इस IME Rapid electric scooter को सबसे पहले बेंगलुरु में उतारा है. प्लान है कि आने वाले कुछ सप्ताह में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कर्नाटक तथा आसपास के राज्यों के 20-25 शहरों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी इस स्कूटर (Affordable Electric Scooter) की सेल के लिए फ्रेंचाइज ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर भी सोच रही है. अब यदि बात इस स्कूटर के दाम की करे तो. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (IME Rapid electric scooter ) की शुरुआती कीमत 99 हजार रुपये से लेकर 1.48 लाख रुपये तक बताई जा रही है. आप भी इसे खरीदकर पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से छुटकारा प् सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *