Infinix कई मार्केट्स में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने 23 नवंबर को Infinix Smart 8 HD को मार्किट में लॉन्च डेट की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन 8 दिसंबर को लॉन्च होगा. Hot 40i, Hot 40 एवं Hot 40 Pro को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. अब Infinix Note 40 Series दिसंबर में लॉन्च होने के संकेत है. इसी साल Infinix Note 40 Pro भी लांच होने की संभावना जताई जा रही है. इस फोन को ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है.
ये भी पढ़े: Honda CB350: क्लासिक 350 को टक्कर देने होंडा ने लाॅन्च की नई बाइक
Infinix Note 40 Pro Feachers
Infinix Note 40 Pro के ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन के अनुसार, इसका फ़ोन का मॉडल नंबर X6580 है और यह ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है. ब्लूटूथ एसआईजी प्रमाणीकरण सामान्य तौर पर किसी डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च से पहले आता है. इसका मतलब है कि Note 40 Pro का आधिकारिक लॉन्च संभवतः एक या दो महीने तक का समय ले सकता है.
Infinix ने Infinix Note 30 Series में बाईपास चार्जिंग और 68W तक फास्ट चार्जिंग जैसी चार्जिंग क्षमताओं पर ध्यान दिया गया है. nfinix Note 40 Pro में भी फास्ट चार्जिंग पर विशेष जोर देने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: Honor का एक और स्मार्टफोन Honor 100 Pro जल्द होगा लॉन्च,यहां देखे स्पेसिफिकेशन
Hot 40i में Unisoc T606 चिपसेट, HD+ डिस्प्ले, और 4 GB RAM उपलब्ध होगी . यही Hot 40 में Helio G88 चिपसेट, FHD+ डिस्प्ले, और 8 GB RAM होगी जबकि Hot 40 Pro में Helio G99 चिपसेट, FHD+ डिस्प्ले, और 8 GB RAM होगी.