Yamaha Aerox 155: यामाहा ने एरोक्स 155 का नया एडिशन लॉन्च, लुक के साथ देखे कीमत

Yamaha Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition: भारत में यामाहा ने एरोक्स 155 का नया मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस मैक्सी स्कूटर के मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च करने से पहले कंपनी आर15एम, एमटी-15 और रे जेडआर 125 के मोटोजीपी एडिशन भी लॉन्च कर चुकी है.

ये भी पढ़ें Assembly Election Date Update: खत्म हो सकता 5 राज्यों के चुनाव की तारिखों का इंतजार, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Yamaha Aerox 155 का लुक

यामाहा ने मैकेनिकली एरोक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोटोजीपी एडिशन (MotoGP Edition) को स्टैंडर्ड एरोक्स की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए गए हैं. जैसा कि अन्य मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स हुआ, वैसे ही नए एरोक्स 155 को भी स्पेशल मॉन्स्टर एनर्जी स्टीकर्स दिए गए हैं, जो यामाहा की MotoGP रेस बाइक के साथ मेल खाते हैं.

यामाहा एरोक्स का इंजन

यामाहा एरोक्स में 155 सीसी, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ब्लू कोर इंजन है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.7 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम जनरेट करता है. स्कूटर अब OBD2 और E20 फ्यूल को सपोर्ट करता है. 

ये भी पढ़ें Gold Price: सराफा बाजार में उतार चढ़ाव के बीच सोने के भाव में आयी उछाल, जानिए 9 अक्टूबर का लेटेस्ट रेट

Yamaha Aerox 155 के फीचर्स 

यामाहा एरोक्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफ़ंक्शन की, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन तथा सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है. मैक्सी स्कूटर के हार्डवेयर में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर स्प्रिंग्स शामिल हैं. ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 230 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम है. यह मॉडल अब क्लास डी हेडलाइट से लैस है, जो बेहतर रोशनी और सड़क पर अच्छी विजिबिलिटी देता है.

कीमत और कलर ऑप्शन

यामाहा ने इसकी कीमत 1,48,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन (MotoGP Edition) के अलावा एरॉक्स 155 चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जो मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर है.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *