Royal Enfield Shotgun 650: मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने एनुअल राइडर्स इवेंट मोटोवर्स में हिमालयन 450 के साथ शॉर्टगन 650 को पेश किया। इस इवेंट में शॉर्टगन 650 के लॉन्च होने की कोई खास उम्मीद नहीं की जा रही है। हालांकि, विशेष बात यह है कि केवल शॉर्टगन 650 के मोटोवर्स एडिशन को लॉन्च किया गया है, जिसे मोटोवर्स एडिशन के नाम से जाना जाएगा और सीमित संख्या में ही इसका उत्पादन किया जाएगा।
कौन ले सकता है शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन
एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार,, रॉयल इनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन को केवल वे लोग खरीद पाएंगे, जिन्होंने मोटोवर्स एडिशन 2023 ज्वाइन किया है। इसके मात्र 25 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे जिनके खरीदार लकी ड्रा के तहत तय किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Honda CB350: क्लासिक 350 को टक्कर देने होंडा ने लाॅन्च की नई बाइक
शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन में क्या है खास बात
शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन बहुत ही जबरदस्त मोटरसाइकिल है। इसमें स्पेशल कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे आम मोटरसाइकल से इसे काफी अलग बनाता है। इसके पेंट जॉब को मशीन से नहीं, अपितु हाथों से किया गया है।
इस बाइक में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इंजन को शॉटगन 650 के अनुसार रीट्यून किया गया है। शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। आपको बता दें, ये प्राइस केवल शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन के लिए ही निश्चित किया गया है।
ये भी पढ़े: Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और इसपर मिलने वाली भारी छूट
अगले साल आम लोगों के लिए आएगी शॉटगन 650
कंपनी की तरफ से बताया गया कि आम जनता के लिए शॉर्टगन 650 का वर्जन अगले साल पेश किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि नया शॉर्टगन 650 वर्जन की कीमत यह नहीं होगी । उम्मीद यह जताई जा रही है कि इसकी कीमत कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटियर 650 के बीच की हो सकती है।