Boat Lunar Tigon smartwatch की सेल शुरू, 3 हजार से कम में इतने फीचर्स और 7 दिनों तक चलेगी बैटरी

Boat Lunar Tigon smartwatch

Boat ने भारतीय मार्किट में नई smartwatch Boat Lunar Tigon पेश की है। इस वॉच में हाई रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ आकर्षक स्ट्रैप्स का विकल्प मिलता है. आईये यहाँ हम आपको Lunar Tigon की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार बताते हैं।

ये भी पढ़े: Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और इसपर मिलने वाली भारी छूट


Boat Lunar Tigon की कीमत

कीमत की बात करे Boat Lunar Tigon के Ocean Ridge strap वर्जन की कीमत 2,899 रुपये और metallic strap वर्जन की कीमत 2,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 30 नवंबर से Amazon पर शुरू होगी।


Boat Lunar Tigon के स्पेसिफिकेशंस

Boat Lunar Tigon में 1.45 इंच की ऑल्वेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और ब्राइटनेस लेबल की बात करे तो 600 निट्स तक है। राउंड डायल डिजाइन इस वॉच को एक सहज और शानदार लुक देता है, जिसे यूजर्स ओशियन रिड्ज और मैटेलिक स्ट्रैप के विकल्प के द्वारा अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650: शॉटगन 650 का मोटोवर्स एडिशन हुआ लॉन्च, जाने कितनी होगी कीमत

Boat Lunar Tigon के फीचर्स

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Lunar Tigon में ब्लूटूथ कॉलिंग , इन बिल्ट माइक्रोफोन, क्विक डायल पैड उपलब्ध है, जिसमें 10 कॉन्टैक्ट्स तक सेव किए जा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच वॉयस एसिस्टेंट और हैंड्स फ्री कंट्रोल प्रदान करती है।यदि हम हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज गाइड आदि उपलब्ध है।

Lunar Tigon विभिन्न एक्टिविटीज के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा मिलती होती है। अन्य में एनकंपास सेडेंट्री अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर अपडेट्स और स्टैंडर्ड फीचर्स में अलर्ट, काउंटडाउन, स्टॉप वॉच, डून नॉट डिस्टर्ब मोड और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स शामिल है। Boat Lunar Tigon में दी गई बैटरी एक बार फुल चार्ज करने 7 दिनों तक चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *