Urbn nano Power bank: आ गया दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक, रॉकेट की स्पीड से फोन को करेगा चार्ज

Urbn nano Power bank

Urbn nano Powerbank: Urbn ने दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक Urbn Nano पेश किया दिया है। यह नया पावर बैंक दो अलग-अलग कैपेसिटी 10,000mAh और 20,000mAh के साथ उपलब्ध है। दोनों प्रोडक्ट्स को कंपनी ने अपनी प्रीमियम रेंज ‘ब्लैक एडिशन’ के साथ लांच किया गया है। ये पावरबैंक सिर्फ 30 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। आईये हम यहाँ आपको Urbn Nano पावर बैंक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ये भी पढ़े: Animal Box Office Collection Day 7: एनिमल मूवी ने 7 दिन में ही तोड़ डालें 3 बड़े रिकॉर्ड, जानिये अब तक का कलेक्शन


Urbn Nano पावर बैंक की कीमत

Urbn Nano पावर बैंक की कीमत की बात करे तो इसके 10,000mAh बैटरी कैपेसिटी मॉडल की कीमत 1,649 रुपये है। और यही 20,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले मॉडल की कीमत 2,499 रुपये है। दोनों प्रोडक्ट Amazon, Chrome और Urbn के ऑफिशियल D2C प्लेटफॉर्म, Urbnworld.com पर उपलब्ध हैं।

Urbn Nano पावर बैंक कलर के मामले में ब्लैक, कैमो और पर्पल जैसे विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी इस डिवाइस के साथ 1 वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी प्रदान करती है। दोनों मॉडल के पावर बैंक से आप एंड्रॉइड और आईफोन स्मार्टफोन, टैबलेट और लो पावर वाले गैजेट जैसे इयरफोन और स्मार्टवॉच आदि को चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का यह दावा है कि 10,000mAh Urbn Nano पावर बैंक को चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे का समय लेता है, जबकि 20,000mAh वेरिएंट को चार्ज होने के लिए लगभग 7 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़े: Black pepper: आंखों के लिए काली मिर्च के फायदे


Urbn Nano पावर बैंक के स्पेसिफिकेशंस

Urbn Nano का 20,000mAh कैपेसिटी वाला मॉडल 22.5W तक फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है और इसमें ट्रिपल पोर्ट डिजाइन है जिसमें एक USB-A और दो USB-C पोर्ट उपलब्ध हैं। इसके ट्रिपल पोर्ट डिजाइन का उपयोग करते हुए एक ही समय में कई प्रोडक्ट्स को चार्ज किया जा सकता है। यह पास-थ्रू चार्जिंग का भी सपोर्ट देता है, जिससे यूजर्स पावर बैंक चार्जिंग के दौरान ही फोन चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा पावरबैंक टू-वे फास्ट चार्जिंग भी प्रदान करता है, जिससे फोन काफी तेजी से चार्ज होते हैं और साथ ही साथ पावरबैंक खुद भी फ़ास्ट चार्ज हो सकता है। इसके अलावा Urbn Nano पावर बैंक BIS सर्टिफिकेशन के साथ आता है, इसमें 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ-साथ सेफ्टी-फर्स्ट फीचर है जो कि ओवरकरंट, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग से सुरक्षा प्रदान करता है। 10,000 mAh कैपेसिटी वाला मॉडल 20W चार्जिंग स्पीड देता है। इस नैनो पावर बैंक में हाई क्वालिटी वाले लिथियम-आयन सेल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *