Hyundai Exter AMT :- भारतीय कार बाजार में गाड़ियों का बहुत जोर सोर से धूमकड़ा मचा हुआ है ,वही पर कार निर्माता कंपनी भी इसकी डिमांड को पूरा करने में खुशी महसूस कर रहीं हैं. हुंडई की ज्यादतर बिक्री एसयूवी रेंज के जरिये ही होती है. इसकी बेस्ट सेलिंग कार भी एक एसयूवी ही है. कंपनी की क्रेटा और वेन्यू पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन टाटा पंच और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों के चलते माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को देखते हुए, एक छोटी एसयूवी की जरुरत महसूस की जा रही थी.
जाने Hyundai Exter के लुक व फीचर्स
ही पर इस गाड़ी के लुक के के बारे में बात करे तो इसमें अंदर कि सीटों पर बाहरी रंग देखने को मिलता है. डैशबोर्ड पर एक्सटीरियर पैटर्न देखने को मिलता है, जबकि केबिन में आपको क्वालिटी साफ़ नजर आती है. जो इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की तुलना में बेहतर है. नियोस/ऑरा प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होने के बाद भी इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सटर में i20 में दिए गए से अलग है. इसमें दी गयी 8-इंच की टचस्क्रीन इसके राइवल के मुकाबले बड़ी और क्रिस्प है, साथ ही इसमें क्लियर रियर व्यू कैमरा डिस्प्ले भी है.
इन फीचर्स के कारण दे रही की गाड़ियों को मात
वही इस गाड़ी के स्टार्ट होने पर दो सिलिंडर और चार सिलेंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से 83bhp/114Nm के पावर आउटपुट के साथ अपने राइवल के मुकाबले पावर जेनरेट करता है. आमतौर पर एएमटी में कम स्पीड पर थोड़ा बहुत पौज देखने को मिलता है, जो इसमें नहीं है. इसलिए एएमटी गाड़ियों के बीच ये सबसे अच्छी है क्योंकि कम स्पीड पर यह टॉर्क कनवर्टर महसूस कराती है, न ही गियर बदलते समय आपको सिर हिलने की जरुरत पड़ती है. इसके अलावा इसकी खासियत की बात करें, तो मजबूत सस्पेंशन, हल्का स्टीयरिंग और 185 mm ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल है. जो इस मौसम में सड़कों के लिए काफी अच्छा है.
हैचबैक की तरह दिखती है Hyundai Exter AMT
इस गाड़ी के फ्रंट-एंड खासतौर से अपनी पैरामीट्रिक ग्रिल, बड़ी एक्सटर लेटरिंग और एच-पैटर्न डीआरएल के साथ काफी आकर्षक है. इसमें दी गयी मोटी क्लैडिंग, 15 इंच के अलॉय व्हील, स्किड प्लेट और रूफ रेल्स इसे पूरा एसयूवी की तरह पेश करते हैं. ये न तो एक दबी हुई एसयूवी की तरह और न एक उठी हुई हैचबैक की तरह दिखती है और न ही ये मिनी वेन्यू की तरह है. यानि कि ये एक एक फ्रेश प्रोडक्ट है, जिसे शानदार कलर और पेंट फिनिश के साथ पेश किया गया है.
SUV Hyundai based CAR
इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान दूसरे देशे में देखा गया है बताया जा रह है की हैवी कैमोफ्लैग वाले प्रोटोटाइप से पता चलता है कि इसमें एक बॉक्सी सिलहोट और कैस्पर की तुलना में बड़ा टेलगेट है। हालांकि, यह कोरियन कारों से डिजाइन और अडवांस फीचर्स के मामले में काफी मिलती जुलती है। छोटी SUV Hyundai के सिग्नेचर पैरामीट्रिक ज्वेल टाइप ग्रिल के साथ आएगी। इसमें स्लिम हाई-बीम हेडलैंप्स के साथ एच-शेप्ड डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं, जो नए Santa Fe पर बेस्ड लगती हैं। मेन लो बीम और हाई बीम हेडलाइट्स बंपर पर है। रियर में स्मॉल एसयूवी में चौड़े टेलगेट में एलईडी टेल-लैंप दिए गए हैं। यह नए स्टाइल वाले 15 इंच एलॉय व्हील्स से लैस होगी।
Hyundai Exter Engine performance
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Exter Micro SUV के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो Grand i10 Nios, Venue और Aura में दिया गया है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलेगा। इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी मिलने की संभावना है।TATA की इन गाड़ियों को धूल चाटने बजार में आ रही Hyundai की ये नयी गाड़ी ,जाने तगड़े फीचर्स के साथ कीमत TATA की इन गाड़ियों को धूल चाटने बजार में आ रही Hyundai की ये नयी गाड़ी ,जाने तगड़े फीचर्स के साथ कीमत
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |