2024 Kia Sonet Facelift एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचाएगी धूम, इसके आगे ब्रेजा की छुट्टी

2024 Kia Sonet Facelift: किआ सेल्टोस के बाद किआ सोनेट कंपनी की दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके अपडेटेड वर्जन के साथ ही कंपनी को बिक्री में और ज्यादा सुधार की उम्मीद होगी. जिसके चलते कंपनी ने 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अनवील कर दिया गया है. 2020 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से किआ सोनेट को अब पहला बड़ा अपडेट मिला है. इसकी बुकिंग की शुरुआत 20 दिसंबर 2023 से होगी. वही बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी टॉप एसयूवी से होगा. आइये जानते है कैसी होगी नयी 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट.

यह भी पढ़ें: मारुती की पॉपुलर एसयूवी Maruti Grand Vitara ने बिक्री में गाड़े झंडे, सालाना आधार पर 79% बढ़ी बिक्री

2024 Kia Sonet Facelift के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो, 2024 सोनेट के फीचर में इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, नए एलईडी फॉग लैंप, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप और रियर में लाइट बार शामिल है. लाइट बार दोनों टेललाइट्स को जोड़ती है. वही केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नए एयरकॉन पैनल, वॉयस-कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स के साथ इसमें 10 फीचर्स से लैस ADAS लेवल-1 भी है.

Kia Sonet Facelift का पावरट्रेन

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp और 115Nm जनरेट करता है. 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 114bhp और 250Nm जेनरेट करता है, इसके अलावा, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp और 172Nm जनरेट करता है. यह अपने आउटगोइंग मॉडल वाले पावरट्रेन विकल्प को जारी रखे हुए है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें: Simple Dot One स्कूटर शानदार परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के कलर और वेरियंट

नई सोनेट फेसलिफ़्ट को सात वेरिएंट्स में HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line में पेश किया जाएगा. इसी के साथ कलर ऑप्शन की बात करे तो इसे 11 कलर मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लियर व्हाइट, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शामिल हैं. वहीं, डुअल-टोन विकल्प में इसमें ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर शामिल हैं.

1 thought on “2024 Kia Sonet Facelift एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचाएगी धूम, इसके आगे ब्रेजा की छुट्टी”

Leave a comment