मारुती की पॉपुलर एसयूवी Maruti Grand Vitara ने बिक्री में गाड़े झंडे, सालाना आधार पर 79% बढ़ी बिक्री

Maruti Grand Vitara Price: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है. जिसे बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के बाद से ही इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिला. आप ग्रैंड विटारा को मारुति की सफल SUV के तौर पर देख सकते हैं. इस एसयूवी की कीमत 10.70-19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस 5-सीटर एसयूवी के पॉपुलर होने का एक कारण इसका माइलेज भी है. आइये जानते है इसके स्पेक्स और फीचर्स….

यह भी पढ़ें: Simple Dot One स्कूटर शानदार परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

मारुति ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेज

ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस) विकल्प मिलते हैं. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स का विकल्प है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है. वहीं, सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह 27.97kmpl माइलेज दे सकती है. वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकता है.

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत और वेरिएंट

maruti grand vitara

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70-19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वेरिएंट की बात करे तो, इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम आते हैं. जेटा प्लस और अल्फा प्लस में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प है. वहीं, डेल्टा और जेटा वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Offer: वनप्लस के आकर्षक डील ऑफर में सस्ते में खरीदे ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है ऑफर

बिक्री में सालाना आधार पर 79% की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री सालाना आधार पर 79% बढ़ी है. ग्रैंड विटारा की नवंबर 2022 में कुल 4,433 यूनिट्स बिकी थीं जबकि नवंबर 2023 में 7,937 यूनिट्स बिकी हैं. नवंबर 2022 के मुकाबले नवंबर 2023 में इसकी 79% ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. यह एक बड़ा उछाल है. इस दमदार बिक्री के साथ यह 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. वही नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-20 कारों में इसका नंबर 18वां था.