Maruti Suzuki Ertiga: भारतीय कार बाजार में एक ऐसी 7-सीटर कार उपलब्ध है, जो 26 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. इस कार का नाम मारुति सुजुकी अर्टिगा है. यह सिर्फ माइलेज के लिए ही पॉपुलर नहीं है बल्कि कम कीमत पर जरूरत के फीचर्स और रिलायबिलिटी के लिए भी जानी जाती है. इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV भी है. मारुति सुजुकी अर्टिगा का MPV सेगमेंट में अलग ही दबदबा है.
ये भी पढ़ें Yamaha Aerox 155: यामाहा ने एरोक्स 155 का नया एडिशन लॉन्च, लुक के साथ देखे कीमत
मारुति अर्टिगा की कीमत
वैसे से मारुति अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. लेकिन, इसके CNG वेरिएंट की कीमत 10.73 लाख रुपये से 11.83 लाख रुपये तक है.
मारुति अर्टिगा का इंजन और माइलेज
मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. इसी इंजन के साथ CNG किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करता है जबकि CNG पर 26.11 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी है. पेट्रोल पर यह इंजन 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम और CNG पर 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम जनरेट करता है.
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स
मारुति अर्टिगा में फीचर्स की बात करे तो इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, पैडल शिफ्टर्स , 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |