मार्केट में जल्द लॉन्च होगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी के मामले में है कमाल

Vivo V29 Pro

Vivo V29 Smartphone: वीवो अगले महीने की शुरुआत में अपना सबसे धाकड़ Smartphone लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसको लेकर टीज करना भी शुरू कर दिया है. कंपनी Vivo V29 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में दो मॉडल्स (वीवो वी29 और वीवो 29 प्रो) आएंगे. नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रो मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही लॉन्च होने वाला है. आइए जानते हैं डिटेल में…

ये भी पढ़े Samsung को दिन में तारे दिखा देगा Itel का 50 MP कैमरा वाला सस्ता फोन, जानिए खासियत

Vivo V29 Pro का स्टोरेज ऑप्शन

Vivo V29 Pro 8 या 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. अतिरिक्त वर्चुअल रैम के साथ, आप 8GB तक अतिरिक्त रैम बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें एक भारत-विशिष्ट वेडिंग मोड फोटोग्राफी फीचर होगा.

Vivo V29 Pro का कैमरा सेटअप

50MP प्राइमरी कैमरा (Sony IMX766): यह कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है, जो आपको कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करता है. 12MP पोर्ट्रेट कैमरा (Sony IMX663): यह कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम क्षमताओं के साथ आता है, जो आपको दूर की वस्तुओं को करीब से कैप्चर करने में मदद करता है.

ये भी पढ़े वुल्फ-आइड फ्रंट फेस के साथ TVS का मार्केट डाउन कर देगी नई सस्ती Bajaj Pulsar N150 बाइक, जाने खासियत

Vivo V29 Pro की बैटरी

Vivo V29 Pro में 4,600mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह बैटरी केवल 18 मिनट में 50% और 50 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. कीमत और बाकी डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

Vivo V29 Pro इन रंगों में होगा उपलब्ध

Vivo V29 Pro तीन रंगों में उपलब्ध होगा: हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक. मैजेस्टिक रेड रंग भी रंग बदलता है. फोन में एक ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश भी होगा जिसमें कलर टेम्परेचर एडजेस्टमेंट होगा.

ये भी पढ़े Disease X: क्या है ये डिजीज एक्स?

Vivo V29 सीरीज कब होगा लॉन्च

GSMArena ने एक प्रेस नोट शेयर किया है, जिसको खुद वीवो द्वारा जारी किया गया है. जिसमें उल्लेख है कि Vivo V29 सीरीज 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगी. इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे: Vivo V29 और Vivo V29 Pro. Vivo V29 प्रो को उसी दिन लॉन्च किया जाएगा. दोनों फोन वीवो की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *