What is Disease X: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus)का जोखिम अभी जारी ही है, इस बीच एक नए महामारी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अलर्ट किया है। आशंका जता रहे हैं, जो कोविड-19 (Covid-19) से 7 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकती है और इस वजह से कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है, ये निश्चित ही बड़ा स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसका नाम डिसीज एक्स (Disease X) रखा है.
ये भी पढ़े राजधानी दिल्ली में शोरूम की छत काटकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे चोर, 25 करोड़ की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
कोविड-19 से ज्यादा घातक हो सकती है नई महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, नई महामारी रास्ते में है और यह कोविड-19 से ज्यादा घातक हो सकती है. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने डिसीज एक्स (Disease X) को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि कोविड-19 सिर्फ महामारी की शुरुआत है.
5 करोड़ लोगों की जान का खतरा
ब्रिटेन की वैक्सीन टास्क फोर्स की चीफ डेम केट बिंघम (KATE BINGHAM) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया तो इससे कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे निपटना बड़ी चुनौती हो सकती है, क्योंकि यह कोविड-19 से ज्यादा घातक है.
ये भी पढ़े Car Discount Offer: सितंबर के महीने में Honda की इस कॉम्पैक्ट सेडान 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स ऑफर
कोरोना से सात गुना घातक है डिसीज एक्स (Disease X)
वैक्सीन टास्क फोर्स की चीफ डेम केट बिंघम (KATE BINGHAM) ने बताया है कि डिसीज एक्स (Disease X) कोरोना वायरस से 7 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली महामारी धरती पर मौजूद किसी वायरस से ही आ सकती है. उन्होंने कहा कि साल 1918-19 में एक महामारी आई थी, जो किसी पहले से मौजूद वायरस की वजह से आई थी. तब दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को जान गंवाना पड़ा था. केट बिंघम ने आगे बताया कि वैज्ञानिक वायरस को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.
डिजीज एक्स क्या है?
डिजीज एक्स, जिसे नई महामारी के लिए प्रमुख जोखिम कारक माना जा रहा है, वास्तव में ये कोई बीमारी नहीं बल्कि एक शब्द है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया, ‘डिजीज एक्स’ (Disease X) का उपयोग उस बीमारी को संदर्भित करने के लिए किया जा रहा है जो मानव में संक्रमण विकसित करती है हालांकि अगली महामारी के लिए कौन सी बीमारी कारक है, फिलहाल चिकित्सा अनुसंधानों में यह स्पष्ट नहीं है। पहली बार साल 2018 में इस टर्म का उपयोग डब्ल्यूएचओ (WHO) ने किया था।
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |