राजधानी दिल्ली में शोरूम की छत काटकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे चोर, 25 करोड़ की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां जंगपुरा के भोगल इलाके में चोरों ने ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहने चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चोरों ने हीरे और सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया. जिस समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय शोरूम बंद था. मामले की सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

ये भी पढ़े Car Discount Offer: सितंबर के महीने में Honda की इस कॉम्पैक्ट सेडान 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स ऑफर 

25 करोड़ रुपये की हीरे और सोने की ज्वेलरी गायब

दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में चोरो ने छत तोड़ कर  करोड़ों की गहनों पर अपना हाथ साफ कर डाला। छत और दीवार में छेद करने के बाद चोर अंदर दुकान के घुसे और करीबन 20 से 25 करोड़ तक के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर गए। जंगपुरा के शोरूम के मालिक उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी। 

दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे चोर

दरअसल, पुलिस ने बताया कि जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है और रविवार रात को दिल्ली के भोगल इलाके में स्तिथ उमराव ज्वेलर्स (Umrao Jewellers) को बंद करने के बाद जब शोरूम के मालिक मंगलवार को दुकान पहुंचे तो इसका पता लगा. पुलिस को शक है कि चोरी रविवार को हुई होगी. बताया जा रहा है कि चोर शोरूम की दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे और करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब कर दिया.

ये भी पढ़े iPhone 15: आईफोन 15 की बिक्री शुरू, यहाँ जानिए इनकी कीमते 

घटना की बारीकी से जांच जारी

शोरूम की सोमवार को छुट्टी रखी जाती है और  मंगलवार की सुबह जब हम शोरूम खोलने आए तो सभी हक्के-बक्के रह गए।  शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद दिखाई दिया। उमराव ज्वेलर्स (Umrao Jewellers) के मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी सारी ज्वैलरी गायब थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके. हालांकि इस घटना में अबतक चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *