Apple iPhone 15: Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 15 सीरीज को मार्केट में उतारा है, आईफोन 15 देश और दुनिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. लोग लगातार आईफोन 15 को खरीदने के लिए लाइनों में लगे हुए भी दिखाई दे रहे हैं. भारत में भी आईफोन खरीदने के लिए लोगों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. आइये आगे नजर डालते है ‘आईफोन-15’, ‘आईफोन-15 प्लस’ और ‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमतो पर।
ये भी पढ़े:Honor 90 5G स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ, भारी छूट के साथ डिजाइन देख खरीदने को बेकाबू हुए लोग
‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू
कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है. ‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं.
‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत
‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. ‘आईफोन-15’ सीरीज की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं.