वुल्फ-आइड फ्रंट फेस के साथ TVS का मार्केट डाउन कर देगी नई सस्ती Bajaj Pulsar N150 बाइक, जाने खासियत

Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150: देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपने लाइनअप में एक और पल्सर जोड़ी दी है. कंपनी ने नई पल्सर N150 लॉन्च की है. दरअसल, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से पहली पल्सर एन150 है. इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. गौरतलब है कि लेटेस्ट लॉन्च पल्सर लाइनअप में 13वां मॉडल है और ऑरिजनल पल्सर 150 तथा पल्सर P150 के बाद तीसरी 150cc पल्सर है. बजाज ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि क्या इस पल्सर को शामिल करने से कंपनी अपने मौजूदा पल्सर मॉडलों में से एक को हटाए या नहीं.

Bajaj Pulsar N150 के नए फीचर्स और डिज़ाइन

नई पल्सर एन150 का डिजाइन काफी हद तक पल्सर एन150 के समान है लेकिन , जिसमें वुल्फ-आइड फ्रंट फेस (Wolf-Eyed Front Face) है. यहां सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप है और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल हैं. प्यूल टैंक काफी मस्कुलर लग रहा है. N160 में स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल मिलती है जबकि उसके विपरीत पल्सर N150 में सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट मिलती है.बजाज पल्सर 150 कई उच्च स्तरीय सुरक्षा सुविधाओं जैसे एबीएस – एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि के साथ आती है। अधिकांश सुरक्षा सुविधाएँ वेरिएंट पर निर्भर हैं।

ये भी पढ़े Samsung को दिन में तारे दिखा देगा Itel का 50 MP कैमरा वाला सस्ता फोन, जानिए खासियत

हार्डवेयर डिज़ाइन के बारे में

सस्पेंशन की बात करें तो टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक है. ब्रेकिंग के लिए 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम है, जो सिंगल-चैनल एबीएस के साथ है. बजाज का दावा है कि नई पल्सर N150 लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर का माइलेज हुआ. इसका वजन पल्सर N160 से 7 किलोग्राम कम है.

ये भी पढ़े Car Discount Offer: सितंबर के महीने में Honda की इस कॉम्पैक्ट सेडान 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स ऑफर 

पल्सर N150 में किये गए बदलाव जाने

बजाज N150 को रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट सहित तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है. अन्य मुख्य हाइलाइट्स में रियर टायर हगर, अंडरबेली एग्जॉस्ट मफलर और अंडरबेली इंजन काउल शामिल हैं. पल्सर N150 ने 149.68cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है, जो P150 में भी आता है. यह इंजन 14.3 bhp और 13.5 Nm जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *