Hero Vida V1 Plus : स्कूटर टॉप वेरिएंट से 30000 रुपये कम कीमत

हीरो ने विडा वी1 प्लस (Hero Vida V1 Plus):

यह स्कूटर अब 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है. यह टॉप मॉडल V1 Pro से 30,000 रुपये कम है. हालांकि, FAME II सब्सिडी, राज्य EV सब्सिडी और डीलर डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम हो सकती है.हीरो मोटोकॉर्प ने विडा वी1 प्लस (Hero Vida V1 Plus) को कम कीमत के साथ फिर से लॉन्च कर दिया है.दिल्ली में Vida V1 Plus को सिर्फ 97,800 रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह Ather 450S, Ola S1 Air, Bajaj Chetak, TVS iQube और Simple Dot One जैसे स्कूटर्स के सामने अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

बता दें कि Vida V1 Plus और V1 Pro, दोनों में ही समान 3.9 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 6kW पावर जनरेट करती है. लेकिन, इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी अलग-अलग है. V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है, जो 110 किमी की रेंज देती है,

वहीं V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी है, जो 100 किमी की रेंज देती है. स्पीड की बात करें तो, दोनों स्कूटर 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकते हैं.

Gyanvapi : सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया 2018 वाला फैसला,अब क्या होगा?

लेकिन, 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में V1 Plus को 3.4 सेकंड लगते हैं जबकि V1 Pro को 3.2 सेकंड लगते हैं.दोनों स्कूटरों- V1 Plus और V1 Pro में एक जैसे फीचर्स ही मिलते हैं. इनमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, कई राइडिंग मोड्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं. 

ये स्कूटर व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस हैं. दोनों स्कूटरों को आप दो-सीटर स्कूटर की तरह इस्तेमाल करने के अलावा सिंगल सीट वाले मॉडल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Gyanvapi : सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया 2018 वाला फैसला,अब क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *