Sonali Bendre: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) यह वह नाम है जो 90 के दशक में लगभग सभी की जुबान पर था भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और नेपाल में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी. सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भारत की सबसे जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी।
ये भी पढ़ें टाटा मोटर्स की पावरफुल कार Tata Tiago बेहद अट्रैक्टिव लुक और बूट स्पेस के साथ 26 की माइलेज
इन फिल्मो में नजर आ चुकी है सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की फिल्मों के बारे में बात करें तो वह अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलजले जो की 1996 में रिलीज हुई थी उस पर भी उन्होंने काम किया है. इसके बाद सोनाली ने कई फिल्में की है जिसमे मारुति, मेजर साहब और सरफरोश जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही भारत के लगभग सभी घरों में देखे जाने वाली फिल्म हम साथ साथ हैं में भी उन्होंने बखूबी अपना रोल निभाया है. बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने टॉलीवुड में भी सुपरस्टार महेश, बाबू चिरंजीवी और नागार्जुन जैसे सुपरस्टारों के साथ भी फिल्में की है.
सोनाली पर दिल हार बैठा था पाकिस्तानी गेंदबाज
सोनाली बेंद्रे पर भारत के लोगों के साथ-साथ एक पाकिस्तानी गेंदबाज भी है जो दिल हार बैठा है. हाल ही में हुए खुलासे के अनुसार सोनाली बेंद्रे की फिल्में देखकर पाकिस्तान का गेंदबाज बेइंतहा मोहब्बत करता था. बता दे की पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Bowler Shoaib Akhtar) ने एक इंटरव्यू में मन की बात बताई है. “रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Actress Sonali Bendre) के दीवाने थे. उनकी दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने सोनाली बेंद्रे को किडनैप करने का मन बना लिया था. एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें Honor Play 50 Plus 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, स्टाइलिश है लुक और फीचर्स भी दमदार
मैच के दौरान हुयी थी उनकी मुलाकात
शोएब ने जानकारी दी की एक बार भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान ही उनकी मुलाकात सोनाली बेंद्रे से पहली बार हुई थी. तब से वह उन्हें पसंद करने लगे थे. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का पागलपन इस कदर था कि वह सोनाली बेंद्रे की तस्वीर अपने पर्स में रखने लगे थे.
सोनाली से शादी करना चाहते थे शोएब अख्तर
कई रिपोर्ट्स बताती है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह सोनाली बेंद्रे को प्रपोज करने वाले हैं और अगर वह मना करती है तो वह उन्हें किडनैप कर लेंगे. शोएब अख्तर अपने मन की बात बताते हुए कहा कि वह सोनाली बेंद्रे से शादी करना चाहते थे. लेकिन शोएब अख्तर का सपना अधूरा रह गया क्योंकि वर्ष 2014 में सोनाली बेंद्रे ने शादी कर ली.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |