Sheep Farming: भेड़ पालन से दूध के साथ-साथ मिलेगा ऊन भी, जानिए भेड़ पालन में लागत और आमदनी

Sheep Farming: देश के कई क्षेत्रों में अलग-अलग प्रजातियों के पशु पाले जाते हैं. जिनमें गाय, भैंस से लेकर बकरी और ऊंट शामिल हैं. ये पशु डेयरी फार्मिंग के मकसद से पाले जाते हैं. लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसे दूध के लिए नहीं बल्कि ऊन प्राप्ति के लिए पाला जाता है. जी हां हम भेड़ की बात कर रहे हैं. भारत के ज्यादातर भागों में भेड़ पालन होता है जिससे एक पंत दो काज हो जाते हैं. भेड़ पालन से दूध के साथ-साथ ऊन भी मिलता है. इसके साथ ही भेड़ पालन से अच्छा पैसा भी कमाते है।

ये भी पढ़ें टाटा मोटर्स की पावरफुल कार Tata Tiago बेहद अट्रैक्टिव लुक और बूट स्पेस के साथ 26 की माइलेज

भेड़ की उन्नत प्रजातिया

जब आप भेड़ पालन शुरू करते हैं, तो आपको भेड़ की उन्नत प्रजातियों को ही चुनना चाहिए, ताकि आप अधिक दूध और ऊन पा सकें. भारत में आमदनी बढ़ाने वाली भेड़ की प्रजातियों में मालपुरा, जैसलमेरी, मंडिया, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायलरा मबुतु, छोटा नागपुरी और शहाबाबाद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें Sonali Bendre: फिल्म हम साथ साथ हैं में की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर दिल हार बैठा था पाकिस्तान का यह खिलाड़ी

भेड़ों का जीवनकाल

भेड़ों का जीवनकाल आमतौर पर 7 से 8 साल ही होता है, लेकिन वे पर्याप्त मात्रा में ऊन पैदा करके किसानों और पशुपालकों को पैसे वाला बनाते हैं. भेड़ पालन से अच्छा पैसा कमाने के लिए उनकी स्वच्छता और सेहत के लिए भरपूर ध्यान देना चाहिए. जब बात उनके खाने पीने की बात की जाती है. खेतों में खराब खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. झुंड में भेड़ों को चराने और सैर-सपाटा के लिए ले जाना चाहिए.

भेड़ पालन में लागत और कमाई

अगर आप 15 से 20 भेड़ों का पशुपालन करना चाहते हैं, तो 20 भेंड़ों के लिए 500 वर्ग फुट का तबेला पर्याप्त होगा, जो 30,000 से 40,000 रुपये की लागत पर बनाया जा सकता है. बता दे, एक भेड़ की कीमत प्रजातियों के हिसाब से तीन हजार से आठ हजार रुपये तक हो सकती है. 20 भेड़ों की खरीद करना लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रुपये का खर्च है.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a comment