टाटा मोटर्स की पावरफुल कार Tata Tiago बेहद अट्रैक्टिव लुक और बूट स्पेस के साथ 26 की माइलेज

Tata Tiago: टाटा मोटर्स की एक पावरफुल कार है जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन आते हैं। हम बात कर रहे हैं Tata Tiago की। यह बिग साइज कार बेहद अट्रैक्टिव फ्रंट लुक और बूट स्पेस के साथ आती है। कार में 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं। Tata Tiago में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।

ये भी पढ़ें Honor Play 50 Plus 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, स्टाइलिश है लुक और फीचर्स भी दमदार

Tata Tiago का ट्रांसमिशन और माइलेज

यह कंपनी की 5 सीटर कार है। कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो सड़क पर धाकड़ पावर जेनरेट करता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है। कार का सीएनजी मॉडल 73.5 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देती है। कार का पेट्रोल मैनुअल वर्जन 20.01 kmpl की माइलेज देता है। कार का CNG वर्जन 26.49 km/kg की माइलेज देता है।

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV में मैक्सिमम 24.0 kwh की बैटरी मिलती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 315 km की ड्राइविंग रेंज देती है। कार सड़क पर 73.75 Bhp की मैक्सिमम पावर लगती है। कार महज 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कार में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें IND vs PAK:आज होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखे अहमदाबाद का मौसम, पिच रिपोर्ट और कैसे देखें लाइव

Tata Tiago के फीचर्स

Tata Tiago में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टिम (ABS) और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। एबीएस अचानक ब्रेक लगाने पर टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। Tata Tiago में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलती है। इसके साथ ही कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। बाजार में यह कार Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citroen C3 से मुकाबला करती है।

Tata Tiago के वेरिएंट, कीमत और कलर

Tata Tiago में कंपनी छह वेरिएंट XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ ऑफर करती है। यह हैचबैक कार बाजार में शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 8.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार पांच कलर ऑप्शन Midnight Plum, Daytona Grey, Opal White, Arizona Blue और Flame Red में आती है।

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a comment