Sanjay Kapoor : 1990 के दशक में डेब्यू करने वाले संजय कपूर की जिन्होंने शुरुआत भले ही धांसू की हो लेकिन धीरे-धीरे उनके करियर की गाड़ी धीमी पड़ती चली गई. और फिर प्रोडक्शन में गए तो वहाँ भी असफलता मिली। और फिर वापिस आ गए एक्टिंग में
ये भी पढ़े Namo Bharat Train: देश को आज मिलेगी पहली ‘नमो भारत’ रैपिड रेल, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
भाई स्टार तो भाभीजी सुपरस्टार
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में कई चेहरों ने सिनेमा जगत में कदम रखा था. इस लिस्ट में आमिर खान सैफ अली खान अक्षय खन्ना से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है. इन्हीं में से एक चेहरा संजय कपूर का. जी हां संजय कपूर जिनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले उनके परिवार का दबदबा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कायम हो चुका था. उनके बड़े भाई बोनी कपूर जो बड़े फिल्ममेकर के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके थे और उनके दूसरे भाई अनिल कपूर जिन्होंने बतौर हीरो अपने पैर इंडस्ट्री में जमा लिए थे और साथ ही बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ दी।
संजय कपूर की पहली फिल्म थी प्रेम
संजय कपूर की पहली फिल्म 1995 में फिल्म प्रेम से बॉलीवुड में ऑफिशियल कदम रखा था. ये हिट रही लोगों को संजय कपूर पसंद आए और उनकी लॉटरी निकल पड़ी. जो हिट भी हो रही थीं लेकिन इसके बाद वो दौर आया जब संजय कपूर की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगी. आखिरकार संजय (SANJAY KAPOOR) ने एक्टिंग छोड़ कर प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ असफलता ही हाथ लगी और उन्हें काफी नुकसान होने लगा.
ये भी देखे भारत और ग्लोबल बाजारों में OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च, देखे कीमत और खासियत
फिल्मों में डेब्यू करने जा रही शनाया कपूर
अब वो फिल्मों में किरदारों से लेकर वेब सीरीज में अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं संजय कपूर फैमिली का ये कलाकार के करीब आते-आते रह गया. अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है खास बात ये है कि शनाया का अभी डेब्यू भी नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चर्चे जबरदस्त हैं.