इंडियन रेलवे एअर्निंग :
इस साल की बात की जाए यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तो इस बार भी भारतीय रेलवे की जमकर कमाई हुई है. रेलवे माल ढुलाई, टोटल रेवेन्यू और ट्रैक बिछाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने के रास्ते पर है. इंडियन रेलवे की कमाई के बारे में क्या आपको पता है…?
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ट्रेन से हम एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं उसके जरिए रेलवे कितने रुपये कमाता होगा. शायद आपको इस बारे में पता भी न हो, लेकिन आपको बता दें कि रेलवे की कमाई हर दिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ सालों में रेलवे ने जमकर कमाई की है. कमाई को लेकर रेलवे ने बीते कुछ समय में काफी रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है रहा रेवेन्यू
वहीं, पिछले साल 15 मार्च को कमाई का यह आंकड़ा करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये था. अगर सरकारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रेलवे का कुल रेवेन्यू अबतक 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है.
कितना रहा कुल खर्च और रेवेन्यू?
अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रेलवे का टोटल रेवेन्यू में 17,000 करोड़ रुपये की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, अगर खर्चे की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल खर्च 2.26 लाख करोड़ रुपये है.
माल ढुलाई में आई मामूली गिरावट
रेलवे से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने बताया है कि हमने 1500 मिलियन टन की माल ढुलाई की है. वहीं, पिछले साल यह आंकड़ा 1512 मिलियन टन था. इस बार इसमें मामूली गिरावट आई है.
Gujarat University : विदेश मंत्रालय तक को जारी करना पड़ा बयान, कैसे हो गया इतना बड़ा बवाल
एक साल में बढ़ गए 50 करोड़ से ज्यादा यात्री
अगर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 648 करोड़ रही है. वहीं, पिछले साल रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 596 करोड़ थी. यानी इस बार यात्रियों की संख्या में 52 करोड़ का इजाफा हुआ है.
5100 किमी का बिछाया नया ट्रैक
इसके अलावा इस वित्त वर्ष में रेलवे ने 5100 किमी का नया ट्रैक बिछाया है. इस वित्त वर्ष में औसत दैनिक ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है.
ये भी पढ़े : Gujarat University : विदेश मंत्रालय तक को जारी करना पड़ा बयान, कैसे हो गया इतना बड़ा बवाल