Gujarat University : विदेश मंत्रालय तक को जारी करना पड़ा बयान, कैसे हो गया इतना बड़ा बवाल

गुजरात यूनिवर्सिटी : 

राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए हैं.” उनमें से एक को मेडिकल ट्रिटमेंट के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है.”वहीं दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ने गृह राज्य मंत्री के साथ बैठक के बाद बताया कि आखिर यह पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ था. अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर पथराव और मारपीट का मामला सामने आया है.

दरअसल, कुछ विदेशी छात्रों ने आरोप लगाया है कि रमजान की नमाज पढ़ने के दौरान उपद्रवियों ने उनकी पिटाई की. वहीं, इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक टीम गुजरात यूनिवर्सिटी बॉयज हॉस्टल पहुंची जहां विदेशी छात्रों पर हमला हुआ था.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई और गहन जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है.घटना पर अपडेट देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “कल अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई।

नमाज को लेकर विवाद हुआ :

कल, 16 मार्च को लगभग 10:30 बजे छात्रों का एक ग्रुप नमाज पढ़ रहा था. उस दौरान लगभग 20-25 लोग आए और उनसे पूछा कि वे यहां नमाज क्यों पढ़ रहे हैं और उन्हें इसे मस्जिद में पढ़ना चाहिए. इस चीज को लेकर बाहर से आए लोग और उनके बीच बहस हुई, पथराव हुआ और लोगों ने उनके कमरों में तोड़फोड़ की.गुजरात यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावरों द्वारा विदेशी छात्रों पर हमले के बाद अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, ”गुजरात यूनिवर्सिटी में लगभग 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं और लगभग 75 विदेशी छात्र ए ब्लॉक (हॉस्टल) में रहते हैं.

पकड़ा मामला :

इसी के बाद वहां हाथापाई शुरू हो गई और हॉस्टल में तोड़-फोड़ की घटना हुई. सोशल मीडिया पर इस बात दावा किया जा रहा है कि जिस चबूतरे पर बैठकर छात्र नमाज पढ़ रहे थे, उस जगह गणेश उत्सव का आयोजन होता है. इसके अलावा आरोप है कि नमाज पढ़ रहे छात्रों ने चबूतरे की दीवार पर कुछ धर्मिक शब्द भी लिख दिए थे, जो अरबी भाषा में लिखे हुए थे. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.दरअसल, विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे युवकों में से एक को एक छात्र ने थप्पड़ मार दिया.

CM Bhupesh Bhaghel : महादेव ऐप केस में FIR को लेकर रखी पूर्व CM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,  

पुलिस ने तैयार की 9 टीमें :

” इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच डीसीपी और उनके सहायकों की टीमें तैयार की हैं. इसके अलावा, चार क्राइम ब्रांच की टीम भी बनाई गई है. इस प्रकार कुल 9 टीमें इस घटना पर काम करेंगी. पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और 20 से 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा, “इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और साथ ही एक व्यक्ति की पहचान भी कर ली गई है. हालांकि, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अब नियंत्रण में है. श्रीलंका और ताजिकिस्तान के दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वाइस चांसलर :

कहा कि कंट्रोल रूम में 10.51 पर कॉल आई थी, जिसके करीब 5 से 6 मिनट बाद पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हॉस्टल में हुए पथराव से जुड़े कई सबूत भी जुटाए हैं और इसी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि वह एक संगठन से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा गुजरात यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नीरजा गुप्ता गृह राज्य मंत्री के साथ हुई बैठक में मौजूद रहीं और बाद में वह घायल छात्रों से मिलने के लिए एसवीपी अस्पताल पहुंची. वाइस चांसलर नीरजा गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए

ये भी पढ़े : CM Bhupesh Bhaghel : महादेव ऐप केस में FIR को लेकर रखी पूर्व CM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *