RAYPUR TRANSHFARMAR : 1500 ट्रांस फॉर्मर में हुए एक के बाद एक कई धमाके, रायपुर के बिजली दफ्तर में भीषण आग,

छत्तीसगढ़ न्यूज़ :

अचनाक ऑफिस में ब्लास्ट के साथ आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं, देखते ही देखते आसमान को छूती आग की लपटें निकलने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार दोपहर को भयानक आग लग गई. मामला भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डीविजन ऑफिस का है.

बिजली विभाग : 

हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है. मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डीविजन ऑफिस में शुक्रवार को अचानक से आग लग गई. आग देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.

इलाका कराया :

ऑफिस के चारों तरफ के इलाके को खाली करा दिया गया है. जिस तरीके से धुूएं का गुबार उठ रहा हैं, उससे लोगों की सेहत पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है.बिजली विभाग के ऑफिस में लगी आग इतनी भीषण है कि आस-पास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. दूर-दूर तक धुएं का गुबार उड़ रहा है. वहीं, आग की लपटें आसमान को छूती नजर आ रही हैं. Watch ipl 2024 :समुंदर किनारे प्लेयर्स ने की मस्ती,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,ब्रेक के बीच मिले रोहित-हार्दिक,

लगातार हो रहे धमाके :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर 6000 ट्रांसफॉर्मर थे. इनमें से 1500 ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ चुके हैं, जिस वजह से लगातार धमाके हो रहे हैं.आग लगने की वजह से ऑफिस में लगातार ब्लास्ट भी हो रहे हैं. धमाकों की आवाज सुनकर लोग घबरा रहे हैं. जैसे-जैसे आग बढ़ रही हैं, धमाके भी तेज हो रहे हैं.

आग का तांडव, बेकाबू हुई आग :

आग बढ़ती ही जा रही है. जानकारी के मुताबिक तेल का टैंकर फटने की वजह से आग बेकाबू हो गई है और बढ़ती जा रही है. बिजली विभाग में लगी आग का तांडव करीब 5 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है.   

शॉर्ट सर्किट :

आग बुझाने की कोशिश जारी है. सब डीविजन ऑफिस में रखे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिस वजह से आग लग गई.

ये भी पढ़े : Watch ipl 2024 :समुंदर किनारे प्लेयर्स ने की मस्ती,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,ब्रेक के बीच मिले रोहित-हार्दिक,

Leave a comment