Lek Ladki Yojana:सरकार ने शुरू की बेटियों के लिए कल्याणकारी योजना, अब म‍िलेंगे एक लाख रुपये

Lek Ladki Yojana

Maharashtra Govt, Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि के मौके पर गरीब के घर पैदा होने वाली बेटियों को 1,01,000 रुपये देने की कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम ‘लेक लाडकी’ यानी ‘प्यारी बेटी’ योजना है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने भी ‘लेक लाडकी योजना’ शुरू करने की मंजूरी दी है.  योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को मिलेगा। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा क‍ि इस फैसले से यह तय हुआ क‍ि लड़की को उसके जन्म के समय से ही आर्थिक रूप से मदद की जाए. अगले सप्ताह से, हम नवरात्रि मनाएंगे और देवी दुर्गा की दिव्य शक्ति का सम्मान करेंगे.

ये भी पढ़ें सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी का 57 साल पुराना अनदेखा वीडियो किया शेयर

बेटी के अच्छे भविष्य के लिए म‍िलेगा पैसा

बता दें कि इस योजना के तहत सरकार का मकसद नारंगी और पीले राशन कार्ड रखने वाले गरीब परिवारों की मदद करना है। आज से शुरू होने वाली इस योजना में गरीब के घर बेटी पैदा होने से लेकर 18 बरस की होने तक थोड़े-थोड़े पैसे दिए जाएंगे। बता दे शुरुआत में योजना के तहत लड़की के जन्म पर परिवार को 5,000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाएगी. दूसरी बार जब लड़की पहली कक्षा में आ जाएगी तो परिवार को 6,000 रुपये और कक्षा 6 में जाने पर 7,000 रुपये म‍िलेंगे। इसी तरह कक्षा 9 में एडम‍िशन लेने पर 8,000 रुपये और 18 साल की उम्र होने पर 75,000 रुपये द‍िये जाएंगे. यानी योजना के तहत लड़की और उसके परिवार को कुल 1,01,000 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें Vivo के दो अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) लॉन्च

इन पर‍िवारों को मि‍लेगा योजना के तहत फायदा

महाराष्ट्र के इकोनॉम‍िक सर्वे 2023 के अनुसार, 2.56 करोड़ परिवारों के पास राशन कार्ड है. इनमें से 1.71 करोड़ नारंगी कार्ड धारक और 62.60 लाख पीले राशन कार्ड धारक हैं. इन पर‍िवारों को योजना के तहत फायदा मि‍लेगा. यहाँ देखे कब क‍ितने रुपये म‍िलेंगे।

लड़की के जन्म पर-5,000 रुपये
कक्षा एक में आने पर—6,000 रुपये
कक्षा 6 में जाने पर—-7,000 रुपये
कक्षा 9 में प्रवेश पर 8,000 रुपये
18 साल की उम्र पर—75,000 रुपये

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आय का प्रमाण पत्र
  • रेजिडेंशल यानी पते का प्रमाण
  • पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *