बॉलीवुड के लेजेंड्री कपल दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी को हमेशा से ही फैंस का प्यार मिला है। आज 11 अक्टूबर को उनकी शादी को 57 साल पूरे हो गए हैं। एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपनी 57 वीं सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो और किसी चीज का नहीं बल्कि उनकी खुद की शादी का है। कपल की शादी का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस के दिलों में बस गया।
सायरा बानो ने शेयर किया अनदेखा वीडियो
इस वीडियो के पीछे से सायरा बानो का वॉइस ओवर भी चल रहा है, जिसमें वो अपनी मैरिड लाइफ की जर्नी शेयर कर रही हैं। इस वीडियो में उनकी मेहंदी से लेकर दुल्हन बनने तक की सारी क्लीप्स हैं। वहीं इस व्लीप को शेयर करते हुए सायरा बानो ने कैप्शन में एक बेहद ही लंबा इमोशनल और रोमांटिक कैप्शन भी लिखा।
ये भी पढ़ें Vivo के दो अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) लॉन्च
सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी
सायरा बानो और दिलीप कुमार की शानदार जोड़ी हमेशा ही हिट रही है, फिर चाहे वो ऑन-स्क्रीन हो या फिर ऑफ-स्क्रीन। सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी 1996 में हुई थी, और 2021 तक दोनों हर सुख-दुख में साथ रहे। लेकिन 2021 में दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए