Holi 2024: बाजारों में छाई रौनक, होली पर मोदी पिचकारी की धूम,

होली मध्य प्रदेश :

मध्य प्रदेश के भोपाल में बाजारों में होली की रौनके साफ दिखाई दे रही हैं.इसके अलावा मोदी-योदी के नाम की पिचकारी और रंगों के डब्बों पर भी मोदी-योगी की तस्वीरें लगी हैं. चारों ओर होली के त्योहार के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े त्योहार चुनाव की भी धूम देखने को मिल रही है. मोदी मास्क पहने गली-गली में घूमते दिखे बच्चे इतना ही नहीं इस बार होली पर लोकसभा चुनाव की भी धूम मची है. बाजारों में मोदी मास्क आ गए हैं. जिसे बच्चे गली-गली में लगाकर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ :

पिचकारियों के अलावा बाजार में सफेट टी-शर्ट भी मिल रही हैं.दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव के साथ साथ होली पर्व और रमजान का महीना होने से पुलिस भी अलर्ट पर है. कांकेर के एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला. रावटे ने कहा कि समाजजनों से बात की है. सभी को सावधान रहने के लिए कहा गया है.बता दें, शहर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है.

पुलिस का कहना है कि ऐसी स्थिति में हुड़दंग करने वाले और नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. लोगों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है. इस बीच कांकेर में होली के बीच बीजेपी को लोकसभा चुनाव के लिए एक माध्यम पिचकारी के रूप में मिल गया है. इस पिचकारी पर बीजेपी के बड़े नेताओं की फोटो लगी है. एक पिचकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है. (रिपोर्ट- खेम नारायणइन पिचकारियों पर लिखा है डबल इंजन की सरकार. Sciatica : जानिए इस बीमारी को कैसे करें मैनेज डॉक्टर की सलाह

इनकी मांग भी बाजार में बढ़ गई है. यहां होली धूमधाम से मचाई जाएगी. उत्सव के इस माहौल के बीच राजनीति का पारा भी गर्म है. क्योंकि यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसलिए यहां दोनों चीजें साथ-साथ चल रही हैं. लोग एक-दूसरे को उत्सव की बधाई भी देंगे और प्रचार भी करेंगे.इन पिचकारियों को बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि लोकसभा चुनाव सिर पर है.

राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच यह होली का त्योहार भी आ गया है. इसलिए बाजार मे मोदी-योगी पिचकारियां भी आ गई हैं. लोग इन पिचकारियों को दमादम खरीद रहे हैं. क्योंकि, इसकी कीमत ज्यादा नहीं है.दुकानदार ने बताया कि लोग इन पिचकारियों की मांग भी कर रहे हैं. उनकी मांग को देखते हुए इसका दूसरा भी लॉट मंगाया गया है. इस लोकसभा चुनाव में होली के रंग के साथ-साथ राजनीतिक रंग भी दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि कांकेर में पहली बार कोई पिचकारी चुनाव प्रचार का माध्यम बनी है.

ये भी पढ़े : Sciatica : जानिए इस बीमारी को कैसे करें मैनेज डॉक्टर की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *