India Covid Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 341 नए मामले आए सामने, केंद्र सरकार ने राज्यों को किया सचेत

India Covid Update

Covid Update: कोरोना महामारी से एक बार फिर देश में चिंता बढ़ने लगी है. इसकी वजह है कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं और लोगों की मौत भी होने लगी है. 20 दिसंबर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक,पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले केरल में 292 लोग संक्रमित हुए हैं. केरल में ही इसलिए 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई जिसकी वजह से केरल में चिंता बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Hero Passion ने बिक्री के मामले में उड़ाया गर्दा, सालाना आधार पर 1168.25% बढ़ी बिक्री  

केरल में 292 लोग संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे अधिक केरल में चिंता बढ़ रही है. राज्य में हुई तीन मौतों के साथ, तीन साल पहले संक्रमण शुरू होने के बाद ​​केल में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72 हजार 56 तक पहुंच गई है. केरल में हाल ही में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था. इसकी वजह से पड़ोसी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा में भी सतर्कता बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है. इसके आलावा इन राज्यों में भी चिंता बढ़ रही

एक बार फिर कोरोना से देश में बढ़ने लगी चिंता

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई. कोरोना से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है. देश भर में अब तक कुल 5 लाक 33 रजार 321 लोगों की मौत हुई है. अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं. वही कोरोना रोधी टीके की 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Hero Passion ने बिक्री के मामले में उड़ाया गर्दा, सालाना आधार पर 1168.25% बढ़ी बिक्री 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ें

कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मरीज केरल में दर्ज किए गए हैं. यहां 292 लोग पॉजिटिव हुए हैं जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *