Hero Passion ने बिक्री के मामले में उड़ाया गर्दा, सालाना आधार पर 1168.25% बढ़ी बिक्री 

Hero Passion

Hero Passion Sales In November 2023: देश में हर महीने लाखों की तादात में मोटरसाइकिलें बिकती हैं और पर इन सब में टॉप में हीरो स्प्लेंडर ही रहती है. हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है. बीते नवंबर महीने में भी ऐसा ही रहा. स्प्लेंडर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के तौर पर अपनी पहचान जारी रखी. लेकिन, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 मोटरसाइकिलों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी शामिल रहा, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 1000% से भी ज्यादा बढ़ी है. यह मोटरसाइकिल हीरो पैशन है. आइये जानते है इसकी बिक्री और कीमत के बारे में….

यह भी पढ़ें: शानदार डिस्प्ले और 200MP कैमरे के साथ धूम मचाने आ रहा Redmi का धांसू स्मार्टफोन

हीरो पैशन की सेल्स ग्रोथ रेट

हीरो पैशन वैसे तो बिक्री चार्ट में आठवें नंबर रही लेकिन सेल्स ग्रोथ रेट के मामले में इसने सबको हैरान कर दिया. हीरो पैशन की बिक्री में चौंका देने वाली बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, पिछले साल (2022) नवंबर में हीरो पैशन की कुल 2,740 यूनिट बिकी थीं लेकिन इस साल (2023) नवंबर में इसकी 34,750 यूनिट्स बिकी, जिससे सालाना आधार पर बिक्री 1168.25% बढ़ी. आइये जानते है इसकी कीमत और नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 बाइको की डिटेल।

हीरो पैशन की कीमत

गौरतलब है कि हीरो पैशन के दो मॉडल- PASSION+ और PASSION XTEC आते हैं. पैशन प्लस में 97.2cc और पैशन XTEC में 113.2cc इंजन मिलता है. PASSION+ की कीमत 77,951 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. वहीं, PASSION XTEC की कीमत 85,438 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 6000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ लॉन्च नूबिया का नया स्मार्टफोन, , यहां जानें जरूरी डिटेल्स 

नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 बाइक्

बाइक बिक्री
हीरो स्प्लेंडर2,50,786 यूनिट्स
होंडा शाइन1,55,943 यूनिट्स
बजाज पल्सर1,30,403 यूनिट्स
हीरो एचएफ डीलक्स1,16,421 यूनिट्स
बजाज प्लेटिना60,607 यूनिट्स
टीवीएस अपाचे41,025 यूनिट्स
टीवीएस रेडर39,829 यूनिट्स
हीरो पैशन34,750 यूनिट्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35030,264 यूनिट्स
हीरो ग्लैमर20,926 यूनिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *