Nubia Z60 Ultra Price: नूबिया का एक नया स्मार्टफोन प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ दमदार बैटरी के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल मार्केट में Nubia Z60 Ultra नाम से उपलब्ध है। शानदार डिजाइन वाला यह स्मार्टफोन अधिकतम 16 जीबी रैम, 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ जारी किया गया है। इस मोबाइल बैक सेट में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह पावरफुल बैटरी के साथ 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कई तरह के फीचर्स उपलब्ध हैं। आइए अब जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन……
Nubia Z60 Ultra के स्पेसिफिकेशन
नूबिया के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 6.8 इंच का BOE Q9+ OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2480×1116 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। कंपनी ने इस Nubia Z60 Ultra फोन को 16 जीबी तक LPDDR5x रैम, 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया है। यह Nubia Z60 Ultra मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर आधारित My OS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, डुअल सिम के साथ एनएफसी, 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 है।
यह भी पढ़ें: IPL Auction: सैम कुरेन को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने पैट कमिंस
Nubia Z60 Ultra का ट्रिपल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। नूबिया Z60 अल्ट्रा मोबाइल में बैक सेटअप के हिस्से के रूप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ऑम्निविजन पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। तीनों कैमरों में OIS फीचर है। इसके अलावा, बैक कैमरे 4K रिज़ॉल्यूशन, 120fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप भी है। बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस मोबाइल में बेहद दमदार 6000mAh की बैटरी दी है। यह मोबाइल बैटरी 80 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: इस वीक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, यहाँ देखें लिस्ट
Nubia Z60 Ultra की कीमत
कीमत की बात करे तो इस इस चाइनीज मोबाइल की कीमत 1,000 रुपये है. 4299 युआन (करीब 51 हजार रुपये) में उपलब्ध है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में उपलब्ध है। लेकिन कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है।