Upcoming Movie OTT Release List: इस वीकेंड अगर आपके दोस्तों के पास समय नहीं है और आप आउटिंग के लिए कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं, तो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगीं ये शानदार फिल्में और वेबसीरीज, जिन्हें देख आप जरा भी बोर नहीं होंगे. तो आइए देखते हैं अपकमिंग ओटीटी रिलीज की लिस्ट.
‘मिशन स्टार्ट अब’
‘मिशन स्टार्ट अब’ 19 दिसंबर यानी आज से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर शुरू होने जा रहा है. यह शो स्टार्टअप्स को दुनिया के सामने लाएगा. यह एक बहुत मजेदार शो है, आप इसे जरुर देखें.
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 150 पॉपुलर बाइक धांसू इंजन और तगड़े माइलेज के साथ 13 हजार देकर ले आए घर
‘Dragons of Wonderhatch’
हॉलीवुड की शानदार वेबसीरीज ‘Dragons of Wonderhatch’ यह 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. आप इस वेबसीरीज को डिज्नी प्लस हॅाटस्टार पर देख सकते हैं.
Humorously Yours
Humorously Yours के पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. अब इसका तीसरा सीजन 22 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज होने वाला है. फैंस इस सीजन का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.
आदिकेशव
तेलुगु फिल्म आदिकेशव जो 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वह अब 22 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: TVS Raider 125 धांसू बाइक दमदार इंजन और तगड़े माइलेज के साथ 9 हजार डाउन पेमेंट कर ले आए घर, इतनी बनेगी ईएमआई
बार्बी
बार्बी 21 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को अब आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
‘ड्राई डे’
जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर स्टारर की फिल्म ‘ड्राई डे’ 22 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.