Namo Bharat Train: देश को आज नमो भारत ट्रेन मिलने वाली है. पीएम मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे के 17 किलोमीटर के हिस्से का आज उद्घाटन करेंगे. रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करन के मकसद से लाई गई RRTS परियोजना से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सरल आवाजाही की सुविधा मिलेगी. देश में अब नई ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) रेलगाड़ियों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा. इन्हें रैपिडएक्स (RapidX) भी कहा जाता है.
भारत और ग्लोबल बाजारों में OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च, देखे कीमत और खासियत
रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
भारत में आरआरटीएस की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी (Pm Modi) साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX) को हरी झंडी दिखाएंगे. यानी 21 अक्टूबर से यात्री अभी सिर्फ साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच आवाजाही कर सकेंगे. पीएमओ ने बताया था कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा.
160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी
‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक नयी रेल आधारित, उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली प्रणाली है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो यह 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी जो मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना या बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटे से आधी होगी. अंतर शहरी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में उच्च गति वाली ट्रेन उपलब्ध होगी और आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है.
राजधानी क्षेत्र के आठ RRTS गलियारे की पहचान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल आठ आरआरटीएस (RRTS) गलियारे की पहचान की गयी है जिसमें पहले चरण में तीन गलियारों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी गई है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा.
नमो भारत ट्रेन का किराया
रिपोर्ट्स के अनुसार, नमो भारत ट्रेन का किराया 20 रुपये से 100 रुपये तक किराया होगा. स्टैंडर्ड क्लास में न्यूनतम किराया 20 रुपये और प्रीमियम में 40 रुपये होगा.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |