DMRC CISF DELHI : मौके पर मौत, मेट्रो के स्टेशन पर CISF कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली,

Delhi Police :

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 36 वर्षीय कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम विहार (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन (paschim vihar metro station) पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. सीआईएसएफ अफसरों ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना गुरुवार की सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि जवान सहारे किशोर सामराव का शव ‘एक्स-रे बैगेज स्कैनर’ के पास से बरामद किया गया.

गोली की आवाज :

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या (Suicide) कर ली. मेट्रो परिषर में गोली की आवाज सुनकर मेट्रो स्टेशन परिसर में मौजूद मुसाफिर स्तब्ध रह गए.FACE WASH : चेहरे को धोने के लिए कब करना चाहिए, फेस वॉश का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों के मुताबिक कांस्टेबल सहारे किशोर सामराव 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती हुए थे और 2022 में उसे CISF (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) में तैनात किया गया था.

महाराष्ट्र निवासी थे कांस्टेबल  :

सीआईएसएफ हो या कोई और सरकारी महकमा ऐसे घटनाक्रमों को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. काम का दबाव हो या निजी जिंदगी की कोई व्यथा, ऐसी घटनाएं परिवार को तबाह कर देती हैं.उन्होंने बताया कि जवान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का रहने वाला था

अपने परिवार के साथ दिल्ली के नरेला इलाके में रहता था. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल भी इस मामले की जांच कर रहा है.गौरतलब है कि मेट्रो स्टेशनों पर तैनात सुरक्षा जवानों की सुसाइड के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़े : FACE WASH : चेहरे को धोने के लिए कब करना चाहिए, फेस वॉश का इस्तेमाल

Leave a comment